Site icon Monday Morning News Network

सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में शत प्रतिशत रहा परिणाम

मदर्स इंटरनेशनल एकेडमी के 34 बच्चों ने 90% से अधिक अंक किया प्राप्त

मधुपुर-मदर्स इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने इस बार सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में शत प्रतिशत सफलता पाई है .छात्र-छात्राओं का परीक्षाफल अभूतपूर्व रहा है. छात्रों के इस बार के प्रदर्शन से विद्यालय के सभी शिक्षक/ शिक्षिकाएं काफी खुश हैं। विद्यालय के रमन कुमार ने 96.6% अंक लाकर टॉप किया. विद्यालय में कुल 210 छात्रों में 200 छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इनमें 90% से अधिक अंक लाने वाले 34 छात्र-छात्राएं हैं । जबकि 84 छात्र-छात्राओं को 80% से अधिक अंक प्राप्त हुआ है ।

इस सफलता पर विद्यालय के निदेशक मनोज कलबलिया तथा मैनेजिंग ट्रस्टी सुषमा अग्रवाल ने अपार हर्ष दर्शाते हुए सभी शिक्षक अभिभावक व छात्र-छात्राओं को शुभकामनायें दी है. इस वर्ष टॉप 10 पाने वाले छात्र-छात्राओं के नाम क्रमशः इस प्रकार हैं रमन कुमार 96.6%, रितेश कुमार झा 96% ,धनराज 94.7%, फरहान अंसारी 94%, पृथ्वीराज 93.6% ,आदित्य आनंद 94.4% , अंकुर कुमार पांडे 93% , तनिष्का शैल 92.8% , अजय पंडित 92.4 % , मुस्कान मिश्रा 93.6%, मोकिम अंसारी 92.8%

इस वर्ष पुराने सारे रिकॉर्ड को छात्रों ने तोड़ दिया है. बच्चों की सफलता पर मैनेजिंग ट्रस्टी सुषमा अग्रवाल ने सभी छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी है।

महेंद्र मुनी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्रों ने दसवीं सीबीएसई की परीक्षा में शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त की

मधुपुर महेंद्र मुनी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्रों ने दसवीं सीबीएसई की परीक्षा में शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त की है. इस वर्ष की परीक्षा में कुल 160 छात्रों ने परीक्षा दी थी जिसमें 119 छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. बाकी के सभी छात्रों ने द्वितीय स्थान प्राप्त की . अकाश कुमार वर्णवाल ने 97.8% अंक लाकर पुराने सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।


हिमांशु कुमार 96.4% ,पापुल कुमारी 94.4% , रितिक रौशन 94.4%, श्रेयसी वर्णवाल 94% ,पुष्पेश कुमार 93.2% ,श्रेष्ठ राज 92.4 %, अंशिका सिंह 93.4%, हर्षा साह 91.6% अंक प्राप्त कर टॉप टेन में रहे.सफलता पर विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति के अध्यक्ष सुबोध कुमार राय, सचिव सरोज कुमार मिश्रा, उपसचिव बालकृष्ण चौधरी, कोषाध्यक्ष शिवकुमार बथवाल, प्रधानाचार्य शिव कुमार चौधरी ने सभी बच्चों को बधाई और शुभकामनायें दी हैं।

इस अवसर पर शिवनाथ झा, परमानंद सिंह, डमरूधर सिंह ,मन्नू पाठक, प्रमोद कुमार, राजेश रंजन, प्रमोद कुमार, गौतम कुमार, सच्चिदानंद सिंह, विनोद कुमार तिवारी समेत अभिभावक व बच्चे मौजूद थे।

52 बीघा स्थित राजा भीठा के पास संचालित केंद्रीय विद्यालय के दसवीं के छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में सफलता का परचम लहराया

मधुपुर शहर के 52 बीघा स्थित राजा भीठा के पास संचालित केंद्रीय विद्यालय के दसवीं के छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है । विद्यालय के समर सानिया ने 87% अंक लाकर विद्यालय टॉपर हुई है । जबकि इशानी तिवारी 85.4% अंक लाकर द्वितीय स्थान, असफर अनवर 83.4% अंक लाकर तृतीय स्थान पर रहे।

मोहम्मद फैजान उल हक 83.2% अंक लाकर चौथा स्थान प्राप्त किया। नंदकिशोर कुमार सिंह 83.2% अंक लाकर टॉप फाइव में रहे । वहीं विद्यालय के छात्र-छात्राओं की सफलता पर प्राचार्य मनीष कुमार प्रभात ने उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी है .इस वर्ष कुल 25 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में सम्मिलित हुए थे।

Last updated: जुलाई 16th, 2020 by Ram Jha