Site icon Monday Morning News Network

जज की मौत मामले की छानबीन के लिए दोनों आरोपियों को नार्को टेस्ट कराने दिल्ली ले गयी सीबीआई

धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश-8 उत्तम आनद संदिग्ध मौत मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए मामले की जाँच कर रही सीबीआई की स्पेशल टीम हर फार्मूला अपना रही है। मामले के आरोपित ऑटो चालक लखन वर्मा और उसका सहयोगी राहुल वर्मा की सिम्फ़र में लाई डिटेक्टर टेस्ट होने के बाद सीबीआई सोमवार की रात दोनों आरोपियों को राजधानी एक्सप्रेस से लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो गई है। जहाँ से सीबीआई की स्पेशल टीम दोनों को हैदराबाद लेकर जाएगी। वहाँ आरोपियों का नार्को टेस्ट और ब्रेन मैपिंग किया जाएगा।

सीबीआई की विशेष टीम दोनों आरोपियों को आज रात हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से लेकर रवाना हुई है। जिसकी कोच संख्या-B4 है। जबकि सीट नंबर-16, 17, 18, 19 है तथा 10 की संख्या में झारखण्ड के जवान टीम के साथ गए है।

बता दें कि धनबाद स्थित सीबीआई की विशेष अदालत ने नार्को टेस्ट के लिए दोनों आरोपियों को 10 दिनों के रिमांड पर दिया है। जिसके बाद से ही सीबीआई आरोपियों के झूठ को वैज्ञानिक तरीके से बाहर लाने के प्रयास में जुट गई है। इससे पूर्व रविवार को जज हत्याकांड की जाँच कर रही सीबीआइ की टीम ने साजिश का पता लगाने के लिए पाँच लाख रुपये के ईनाम की घोषणा की है। अगर किसी के पास घटना की साजिश से संबंधित कोई तथ्य या जानकारी है तो वह सीबीआइ को बता सकता है। इसके बदले सीबीआइ उसे पाँच लाख रुपये का ईनाम देगी।

Last updated: अगस्त 17th, 2021 by Arun Kumar