Site icon Monday Morning News Network

CBI टीम की दबीस धनबाद में चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

धनबाद पहुँची CBI की टीम डा. प्रणय पूर्वे, कोल कारोबारी गुरपाल सिंह व व्यवसायी अशोक चौरसिया को गिरफ्तार कर अपने साथ पटना लेकर गई,इनकम टैक्स अधिकारी संतोष कुमार घुस कांड से जुड़े है सभी चारों आरोपीयों के तार,

धनबाद पहुँची CBI की टीम और छापेमारी कर धनबाद के आयकर आयुक्त प्रभारी संतोष कुमार द्वारा दस लाख रुपया के घुस कांड मामले में अपने साथ चार लोगों को गिरफ्तार कर पटना ले गई जबकि पटना लेकर जाने से पहले सभी आरोपियों को धनबाद कोर्ट में पेश किया गया था साथ ही साथ सदर अस्पताल में मेडिकल कराने के पश्चात CBI की पूरी टीम पटना रवाना हो गई,
प्राप्त जानकारी के अनुसार धनबाद क्लब सचिव व जाने माने चिकित्सक डा. प्रणय पूर्वे एवं कोल कारोबार से जुड़े गुरपाल सिंह समेत चार लोगों को सीबीआई की टीम ने सोमवार को हिरासत में लिया था। वहीँ सीबीआइ टीम ने यह कार्रवाई पटना में प्रधान आयकर आयुक्त डा. संतोष कुमार को दस लाख रुपये घूस लेने के मामले में गिरफ्तार करने के बाद की हैँ जबकि डा. संतोष धनबाद क्षेत्र के प्रधान आयकर आयुक्त के प्रभार में भी हैं। देर रात तक छापेमारी में हिरासत में लिए गए दो अन्य लोगों में बैंक मोड़ में प्रिंटिंग प्रेस चलाने वाला अशोक चौरसिया तथा असगर भी शामिल हैं। सभी के आवास पर भी सीबीआइ ने छापेमारी की। इस दौरान अहम दस्तावेज जब्त किए गए। जबकि टीम ने बैंक मोड़, हाऊसिंग कालोनी, स्टील गेट शांति कालोनी में छापेमारी की। डा पूर्वे धनबाद क्लब, गुरपाल सिंह कतरास मटकुरिया रोड से हिरासत में लिया गया।
वहीं अशोक चौरसिया को बैंक मोड़ गुरुद्वारे के पास स्थित उसके प्रिंटिंग प्रेस से हिरासत में लिया गया जबकि असगर को उसके घर से गिरफ़्तारी की गई,डा. संतोष कुमार की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में जो जानकारी मिली थी उसी के आधार पर CBI टीम ने धनबाद में चारों लोगों को हिरासत में लिया हैँ
डा. प्रणय पूर्वे शहर के प्रतिष्ठित रेडियोलाजिस्ट हैं। वह धनबाद क्लब के सचिव भी हैं। डा. पूर्वे का बैंक मोड़ में साई डायग्नोस्टिक जांच घर चलता है। वह इंडियन मेडिकल एसोसिएशन में भी है
बताया जाता है कि कोल कारोबारी गुरपाल सिंह का एक मामला डा. संतोष के पास है। प्रधान आयकर आयुक्त ने इसके लिए गुरपाल सिंह से दस लाख घूस की मांग की थी। गुरपाल की ओर से डा. पूर्वे ने पटना में रहने वाले अपने रिश्तेदार को दस लाख रुपये देने के लिए कहा। और जैसे ही दस लाख रुपये आयकर अधिकारी को दिए गए तो CBI की टीम ने उन्हें पकड़ लिया।आगरा में आयकर अधिकारी के बेटे की शादी में अशोक चौरसिया समेत कई लोग हुए थे शामिल,सूत्र बताते हैं कि प्रधान आयकर आयुक्त संतोष कुमार का धनबाद के कुछ कारोबारियों और बिचौलिये से कितना मधुर संबंध रहा है कि धनबाद और पटना के कई कारोबारी उनके बेटे की शादी समारोह में शरीक भी हुए थे। जानकारी के अनुसार आईटीसी मुगल आगरा में पिछले महीने आयकर अधिकारी संतोष कुमार के बेटे की शाही शादी में अशोक चौरसिया, धनबाद के सांवरिया परिवार की बहू समेत कई लोग शरीक हुए थे सीबीआई शादी समारोह में जाने वाले कारोबारियों और बिचौलिये की भी जांच कर रही है वहीँ CBI की टीम के रेड होते ही धनबाद के कई काले कारोबारियों भूमिगत हो गए हैँ,

Last updated: अगस्त 28th, 2024 by Arun Kumar