Site icon Monday Morning News Network

मेजिया में सीबीआई के टीम ने औचक निरीक्षण, ग्रामीणों से बातचीत कर अवैध खनन का किया शिनाख्त

रानीगंज । ईसीएल के सात ग्राम एरिया के तहत चलने वाली कालिदासपुर इलाके सहित मेजिया इलाके में आज सीबीआई के टीम ने औचक निरीक्षण किया । इसमें करीब 30 अधिकारीगण थे। सीबीआई के टीम पिछले दिनों की तरह ही इस इलाके में अवैध खनन के अड्डों पर पहुँचकर जमीन की गहराई तक का मुआयना किया और नापी की । इसके अलावे मिट्टी का सैंपल संग्रह किया । यहाँ बता दें के पिछले एक दशक से अवैध खनन बड़े पैमाने पर की जाती थी। यहाँ भी लाला उर्फ अनूप मांझी का संचालन पर कोयले का अवैध धंधा के साथ-साथ कोयले का भय धंधा के सात तस्करी होती थी।

इस टीम ने अपने सर्वेक्षण के तहत ग्रामीण इलाका में प्रवेश कर ग्रामीणों से भी बातचीत कर अवैध खनन का शिनाख्त किया। आज के इस छापेमारी में आज की छापेमारी में कोयला माफियाओं के गुड़ दो के साथ-साथ ग्रामीणों में भी हड़कंप मच गया था, लगभग 5 घंटे तक इस इलाके में छापामारी अभियान चलती रही।

Last updated: फ़रवरी 8th, 2021 by Raniganj correspondent