Site icon Monday Morning News Network

कोयले का अवैध धंधा एवं तस्करी मामले में सीबीआई की टीम ने फिर एक साथ कई ठिकानों पर की छापेमारी, माफियाओं में मचा हड़कंप

रानीगंज। कोयले का अवैध धंधा एवं तस्करी के मामले में सीबीआई की टीम ने पश्चिम बर्द्धमान जिला के कई शहरों मैं छापेमारी फिर से एक बार की। कोयला माफिया सहित कोयले के कारोबारियों में भी हड़कंप मच गई है। सूत्रों के मुताबिक पिछले 8 दिसंबर से कोयला माफिया अनूप मांझी उर्फ लाला के तमाम ठिकानों पर या छापामारी अभियान चलाई जा रही है।

बुधवार सुबह से, सीबीआई की टीमों ने रानीगंज, में 3 स्थानों पर एक साथ छापेमारी की है। जिससे हड़कंप मचा हुआ है। तीन वाहनों पर सवार 8 सीबीआई के अधिकारी समेत केंद्रीय सुरक्षा बल साथ में थे।

रानीगंज के इतवारी साव मोर स्थित नारायण नंदा के घर दफ्तर में छापामारी अभियान चलाइए ओर उसके भतीजे को हिरासत में लेली,वही पंजाबी मोड़ पर सौरव सिंह और वक्ता नगर गाँव में जयदेव खान के घर में छापामारी की। छापामारी लगभग 4 से 5 घंटा तक की गई।

सीबीआई के सूत्रों ने बताया कि जिन लोगों के घरों और दफ्तरों की तलाशी ली जा रही है, वह कोयला तस्करी के आरोपियों में से एक अनूप मांझी उर्फ लाला के करीबी हैं। वे सभी व्यापारी हैं। वे लाला के सहयोगी के रूप में कोयले का परिवहन करते थे। वे डिस्को पैड के माध्यम से कोयले का परिवहन भी करता था।

गौरतलब है कि सीबीआई ने पहले भी कई बार आसनसोल दुर्गापुर जामुड़िया रानीगंज कोयलाञ्चल में छापेमारी की है। ईसीएल के अधिकारियों व माह प्रबधक के घरों की भी तलाशी ली गई। इससे पहले, एक ईसीएल सुरक्षा अधिकारी की सीबीआई छापेमारी के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई। सीबीआई ने ईसीएल को पत्र लिखकर मामले को आगे बढ़ाने के लिए दस्तावेज मांगे हैं। हालांकि, सीबीआई इस कोयला तस्करी मामले में अभी तक लाला के पास नहीं पहुँची है। सीबीआई उसे ढूंढने की कोशिश कर रही है।

Last updated: जनवरी 13th, 2021 by Raniganj correspondent