Site icon Monday Morning News Network

चिरेका रेल नगरी में सीबीआई की ताबड़तोड़ छापेमारी, भ्रष्टाचार मामले में अधिकारी और ठेकेदार गिरफ्तार

चित्तरंजन। चिरेका रेल इंजन कारखाना में गुरुवार को केंद्रीय जाँच ब्यूरो (CBI) ने चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना के एक अधिकारी और ठेकेदार को भ्रष्टाचार मामले में रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। सीबीआई (CBI) ने गिरफ्तार चिरेका के (सीएमएम) अधिकारी रवि शेखर सिन्हा एवं ठेकेदार पवन सिन्हा को गिरफ्तार किया है।

बताया जाता है कि सीबीआई ने अधिकारी के आवास से लाखों की अवैध राशि भी बरामद किया है।गिरफ्तार दोनों आरोपियों को सीबीआई कोर्ट के सामने शुक्रवार को प्रस्तुत किया जहाँ आरोपियों की सीबीआई(CBI) रिमांड की मांग की गई है। इस अभियान में गुरुवार सुबह से रात तक सीबीआई की छापेमारी जारी रही। वहीं सीबीआई रेड की जानकारी होते ही चिरेका के अधिकारियों में अफरा तफरी का माहौल रहा। बताया जाता है कि चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना में गुरुवार सुबह लगभग सात सदस्यों की सीबीआई टीम ने चिरेका के उच्चअधिकारियों के घरों एवं कार्यालय में छापेमारी कर लाखों की नगद रुपए बरामद किया है।

गुप्त सूत्रों के अनुसार चिरेका में भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई टीम ने एक चिरेका अधिकारी को रंगे हाथ रिश्वत लेते गुरुवार गिरफ्तार किया है। सूत्र बताते है कि सीबीआई टीम ने जाल बिछाकर अधिकारी और ठेकेदार को पकड़ा है। अधिकारी के घर एवं कार्यालय में तलाशी के दौरान लाखों रुपये की बरामदगी की बात सामने आ रही है, जबकि एक अन्य अधिकारी फरार बताया जा रहा है।

Last updated: फ़रवरी 11th, 2022 by Guljar Khan