Site icon Monday Morning News Network

ईसीएल श्रीपुर महाप्रबंधक के घर सीबीआई की छापामारी, दिल का दौरा पड़ने से सुरक्षा प्रभारी की मौत

सीबीआई ने अवैध कोयला तस्करी सिंडिकेट के खिलाफ एक व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया है। CBI की विशेष जांच टीम (SIT) ने राज्य में 25 स्थानों पर और बिहार और झारखंड में 40 पते पर एक साथ तलाशी अभियान चलाया । प्राप्त खबरों के मुताबिक सीबीआई की यह विशेष तलाशी अभियान तीन राज्यों में एक साथ चलायी जा रही है।

इसी अभियान के तहत ईसीएल के श्रीपुर एरिया महाप्रबंधक  के निवास सहित कई ठिकानों पर छापामारी की जा रही है ।

सीबीआई को देखकर सुरक्षा प्रभारी को पड़ा दिल का दौरा , अस्पताल में मौत

सीबीआई की टीम सबसे पहले सुरक्षा प्रभारी धनंजय राय के आवास पर पूछताछ करने गयी । उसी दौरान धनंजय राय की तबीयत बिगड़ गयी और उसे कल्ला अस्पताल भर्ती कराया गया जहां दिल का दौरा पड़ने के कारण उसकी मौत हो गयी ।

सीबीआई की एक विशेष टीम ने दुर्गापुर में भी कई स्थानों पर तलाशी ली। सुबह में सीबीआई के अधिकारी दुर्गापुर स्टील सिटी में ए- जोन में एक निवास पर गए। सूत्रों के मुताबिक वह एक पुलिस अधिकारी का निवास था। वहां से, सीबीआई की टीम बिधाननगर के एक व्यापारी के घर गई लेकिन उसके घर पर ताला लगा देखकर वे अन्यत्र चले गए।

कोयला माफिया लाला के ठिकानों पर हुई छापामारी से मिले कई सूत्र

पिछले महीने ही देश के गृह मंत्री अमित शाह जब प0 बंगाल के दौरे पर थे तब सीबीआई, आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों द्वारा राज्यव्यापी छापामारी अभियान चलाया गया । अवैध कोयला माफिया और पशु तस्करी सिंडिकेट के खिलाफ एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था। राज्य में लगभग 25 स्थानों पर एक साथ तलाशी ली गई थी । राज्य पुलिस को सूचित किए बिना, केंद्रीय बलों के साथ सीबीआई, आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों की एक टीम ने ऑपरेशन को अंजाम दिया । आसनसोल, पुरुलिया, रानीगंज, बांकुड़ा और दुर्गापुर में अवैध कोयला तस्करी से जुड़े ठिकानों पर छापामारी की गयी ।

कोयला तस्करी के अलावे और भी कई तरह के अवैध कार्य के सिंडीकेट का हुआ खुलासा

आयकर विभाग के एक सूत्र के अनुसार, तलाशी अभियान के दौरान, अवैध कोयला तस्करी सिंडिकेट के प्रमुख, लाला को उनके घर और कार्यालय में कुछ आपत्तिजनक दस्तावेजों और उनके सभी लेनदेन की जानकारी वाले कंप्यूटर “एक्सेल शीट” के कुछ सौ पन्नों के साथ पाया गया था। कार्रवाई के दौरान, आयकर विभाग के अधिकारियों ने नकद और कई सोने के आभूषणों में कुल 7.5 करोड़ रुपये जब्त किए। करीब डेढ़ सौ करोड़ रुपये के नकली निवेश का पता चला था ।
कोयला माफिया “लाला” के एक सदस्य को हिरासत में लेने और पूछताछ करने के बाद, आयकर विभाग के अधिकारियों को पता चला कि न केवल कोयला, बल्कि बालू , लौह अयस्क और कारखाने के सिंडिकेट में भी करोड़ों रुपये का लेनदेन किया गया था।

कई बड़े पुलिस अधिकारी, राजनेता व प्रशासनिक अधिकारियों के मिले हैं नाम

सूत्रों के अनुसार अवैध कोयला तस्करी सिंडिकेट में बेताज बादशाह ‘लाला’ के कार्यालय से बरामद कंप्यूटर ‘एक्सेल सीट’ में कई पुलिस अधिकारियों, राजनीतिक नेताओं, प्रतिष्ठित व्यक्तियों और प्रशासन के अधिकारियों का नाम दर्ज है । न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी इस अवैध धन का लेन-देन किया गया है। सूत्रों के अनुसार अवैध लेनदेन का विवरण आयकर अधिकारियों द्वारा सत्यापित किया जा रहा है।

आयकर विभाग ने सीबीआई से अनुरोध किया था कि वह इस भारी मात्रा में अवैध लेनदेन की एक्सेल शीट की जांच करे और तुरंत कार्रवाई करे। सीबीआई सूत्रों के अनुसार, आयकर विभाग को अवैध कोयला तस्करी से संबंधित सभी फाइलें उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है और यह सभी व्यक्तियों के सभी विवरणों और नामों को प्रदान करने के लिए कहा गया है और तलाशी अभियान के दौरान क्या पाया गया। उसी तरह, तीन राज्यों में 40 जगहों पर सीबीआई का तलाशी अभियान आज शुरू हुआ।

कुछ दिनों पहले, आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी दुर्गापुर के सी जोन में एक कुख्यात कोयला माफिया के घर और कार्यालय की तलाशी ले रहे थे। वह कुख्यात कोयला माफिया अब गायब है। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार सीबीआई के डर से वह भूमिगत हो गया है ।

जिस तरह से केंद्र की टीम ने प0 बंगाल के अवैध कारोबारों पर हमला बोला है  उससे इतना तो स्पष्ट हो गया है कि प0 बंगाल विधान सभा चुनाव से पहले कोयला तस्कर सहित सभी अवैध कारोबार की कमर तोड़ने की पूरी तैयारी कर ली गयी है ।

Last updated: नवम्बर 28th, 2020 by Rishi Gupta