Site icon Monday Morning News Network

राज्य से माकपा को उखाड़ फेंका अब देश में भाजपा की बारी -उत्तम मुखर्जी

फ़ाइल फोटो

पश्चिम बंगाल में भाजपा की ओर से सीबीआई, ईडी तथा इनकम टैक्स का सिंडिकेट को बढ़ावा देने को लेकर राज्य में ममता बनर्जी नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला किया है। विभिन्न राज्य के विरोधी दलों ने भी ममता बनर्जी की बात को समर्थन करते हुए उन लोगों ने भी सीबीआई और इनकम टैक्स की ओर से जो देश में चल रही है इस पर जमकर हमला बोला है।

राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 2 दिनों का धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया है एवं प्रशासनिक भवन के समाने आज दुर्गापुर में पश्चिम बर्द्धमान तृणमूल कॉंग्रेस की ओर से अड्डा के समीप धरना प्रदर्शन किया जा रहा है, जो सुबह से ही चल रहा है।

पश्चिम बर्द्धमान जिला तृणमूल कॉंग्रेस के कार्यकारी सभापति उत्तम मुखर्जी, विधायक विश्वनाथ पड़ियाल, दुर्गापुर के मेयर दिलीप अगस्ती, चेयरमैन मृगेन्द्र नाथ पाल, शंकरलाल चटर्जी सहित पार्षद एमआईसी तथा बोरो चेयरमैन धरना में शामिल है।

धरना मंच से उत्तम मुखर्जी ने कहा कि नरेंद्र मोदी समझ गए हैं कि 2019 में उनको प्रधानमंत्री पद से हट जाना है, इसको लेकर पश्चिम बंगाल शहीत विभिन्न राज्यों में अशांति का माहौल उनके दल के लोगों ने बना रखा है। हिंदू-मुस्लिम में दरार पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।

खासकर पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को डराने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि ममता बनर्जी डर कर चुपचाप बैठ जाए और वह लोग पश्चिम बंगाल में अपनी मनमानी करें, मगर यह लोग नहीं जानते हैं कि ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की शेरनी है, वह किसी से डरने वाली नहीं है। वह आंदोलन करना जानती है,

सिंगुर नंदीग्राम जैसे बड़े-बड़े आंदोलन किए हैं, सीपीएम के जमाने में काफी मार खाई है, फिर भी वह पीछे नहीं हटी। 34 साल के सीपीएम को उखाड़कर फेंका है, अब भाजपा को भी देश से हटा कर ही रहेंगी। विश्वनाथ पड़ियाल ने कहा कि नरेंद्र मोदी कुछ दिन पहले ही दुर्गापुर में सभा करके गए,

जिससे दुर्गापुर वासियों में नाराजगी बनी हुई है। दुर्गापुर वासीयो की जो इच्छाएं थी वह पूरा नहीं कर पाए, खासकर शिल्पाँचल वासि को नरेंद्र मोदी को लेकर एक उत्साह था, जो उत्साह निराशा में बदल गया। जब उन्होंने मंच से यहाँ के लोगों के लिए कुछ नहीं कहा। जहाँ भाजपा के शासन में राष्ट्रीय कारखाने बंद हुए हैं, उस पर मोदी जी ने कुछ नहीं कहा, ना ही खोलने की बात कही। बेरोजगारी पर भी कुछ नहीं बोला। जिसको लेकर खासकर युवाओं में एक आक्रोश का माहौल बना है।

वह फिर ममता बनर्जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए आवाज उठा रहे हैं ताकि पश्चिम बंगाल में कुछ नए कारोबार खुले ताकि युवाओं की रोजी-रोटी मिले। सीबीआई पर कहा कि सीबीआई को निष्पक्ष होना चाहिए, मगर नरेंद्र मोदी सीबीआई का सहारा लेकर फिर दोबारा प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं, जो उनका सपना कभी पूरा नहीं होगा। गठबंधन की सरकार उन्हें देश से उखाड़ फेंकेगी और ममता बनर्जी को प्रधानमंत्री बनाएगी, अगर ममता बनर्जी को प्रधानमंत्री बनाया जाता है तो जिस तरह से बंगाल में विकास हो रहा है

उसी तरह पूरे भारतवर्ष में विकास होगा। मृगेंद्र नाथ पाल ने कहा कि नरेंद्र मोदी की तानाशाही जनविरोधी नीतियों के खिलाफ टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी लगातार आंदोलन कर रही हैं। जो सीबीआई की बात करते हैं, सीबीआई कुछ दिन पहले खुद भ्रष्टाचार मैं घिर गए थे, जिसको पूरे भारतव वर्ष की जनता देखी थी,

अब वहीं सीबीआई पर ऐसे लोगों का भरोसा उठ गया है, जब भी चुनाव समाने आता है नरेंद्र मोदी जी सीबीआई को भेज देते हैं, ताकि वह डर जाए और हमारे गुण गाए, मगर ममता बनर्जी ऐसा नहीं करने वाली है, नरेंद्र मोदी की सरकार को 2019 में फिनिश कर देगी और उनका समर्थन जनता देगी।

Last updated: फ़रवरी 8th, 2019 by Durgapur Correspondent