रानीगंज । रानीगंज बोरो कार्यालय में संवाददाता को संबोधित करते हुए आसनसोल नगर निगम के प्रशासक अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि नियम के तहत एक बार फिर प्रोमोटरों को आगाह कर देना चाहते हैं कि नियम का उल्लंघन ना करें। नियम का उल्लंघन करने से कानूनी कार्यवाही होना तय है। हम लोगों के पास आने को तरह के शिकायत मिलते रही है जिसमें यह भी शिकायत है कि प्रोमोटर बिजली पानी कनेक्शन के एवज में पैसे वसूल लेते हैं। जबकि यह काम कॉरपोरेशन का है।
कॉरपोरेशन को इसके लिए टैक्स दी जाती है। इसलिए कॉरपोरेशन का दायित्व है बिजली पानी जैसी समस्या का हल निकालना। अनेकों ऐसे प्रोमोटर हैं जो बिजली पानी के नाम पर पैसे ले लिए हैं उन्हें इस विषय को गंभीरता से लेते हुए प्रोमोटर द्वारा भेजी गई कांपलेक्स में पहल करके बिजली पानी की व्यवस्था करनी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि प्रोमोटरों को कंपलेक्स में रहने वाले अर्थात ग्राहकों को पहला दिल से ही होल्डिंग नंबर के साथ व्यवस्था कर देनी होगी।
सूत्रों के मुताबिक वृंदावन गार्डन के अनेकों लोग ने कॉरपोरेशन के प्रशासक को शिकायत की है। कि आज तलक हम लोगों को मुक्ता पीने के पानी नहीं मिल रही है। उनके साथ रानीगंज बोरो के अभियंता इंद्रजीत कुमार भी थे जिन्हें इन सब मामलों को जाँच पड़ताल करने की भी आदेश दिए।