Site icon Monday Morning News Network

सावधान:-राष्ट्रीय राजमार्ग पर छिनतई गिरोह सक्रिय, एथोडा ब्रिज के पास दो मोबाइल झपटा

सालानपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2 सालानपुर थाना अंतर्गत एथोडा ब्रिज के निकट छिनतई गिरोह सक्रिय हो चुकी है।

गिरोह पुलिस की सक्रियता को चुनौती देते हुए आने जाने वाले राहगीरों को निशाना बना रहें है।

अब तक झपट्टा मार गिरोह दो राहगीरों को निशाना बना चुकी है। घटना बीते 8 जनवरी सोमवार की है, जब काले पल्सर पर सवार दो अपराधियों ने दोपहर के समय दो लोगों का मोबाइल फोन झपट का फरार हो गया।

पहली घटना आसनसोल रेल पर निवासी (वस्त्र विक्रेता) मोहम्मद राशिद अख्तर(44) के साथ घटी। जहाँ मामलें को लेकर भुक्तभोगी राशिद अख्तर ने बताया की वह दोपहर लगभग 1:30 बजे आसनसोल से रूपनारायणपुर की और जा रहें थे, तभी पीछे से आ रहे काले पल्सर पर सवार दो युवकों ने मेरे ऊपर पॉकेट में रखे मेरा मोबाइल फोन( सैमसंग 04S) झपट कर तेजी से चौरंगी पुलिस फाड़ी की और फरार हो गया।

उन्होंने बताया कि घटना के बाद उन्होंने तत्काल चौरंगी पुलिस को सूचना दी, हालांकि घटना क्षेत्र सालानपुर थाना होने के कारण लिखित शिकायत सालानपुर थाना को दी गयी है।

वही दूसरी वारदात दुर्गापुर निवासी 63 वर्षीय उज्जल कुमार पुईतंडी के साथ घटी है। भुक्तभोगी उज्जल कुमार पुईतंडी ने बताया की वह सोमवार की दोपहर लगभग 2 बजे एथोडा ब्रिज के नीचे से सितारामपुर की और जा रहे थे,

तभी किसी ने मुझे पीछे से आवाज दी, पीछे मुड़ते ही पल्सर सवार युवकों ने मेरा मोबाईल फोन(पोको सी-1) झपट कर आसनसोल की और फरार हो गए।

उन्होंने बताया कि काले रंग की पल्सर पर दो युवक सवार थे। उन्होंने बताया कि वह सीतारामपुर में आरपीएफ बैरेक में रहता है, एवं रेलवे ठेकेदार कर अंदर कार्यरत है।

उन्होंने बताया कि उसकी बेटी डीएसपी अस्पताल में इलाजरत है, जिस कारण उन्होंने एफआईआर दर्ज नही करा सका। उन्होंने कहा आज ही वह सालानपुर थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराएंगे।

दोनों भुक्तभोगी ने घटना को लेकर चिंता जाहिर करते हुए बताया कि झपट्टा मार जिस प्रकार से निशाना बना रहें है, ऐसे में राजमार्ग पर बड़ी दुर्घटना घट सकती है और जान भी जा सकती थी।

उन्होंने ने कहा कि दोनों अपराधियों का वह चेहरा पहचानते है, दुबारा देखने से पहचान लेंगे। पूरे प्रकरण को देखे तो अपराधियों ने बुलंद हौसला से एकबार फिर पुलिस को चुनौती दी है, अन्यथा देश की सबसे व्यस्त राष्ट्रीय राजमार्ग पर इतनी बड़ी दुस्साहस करने की हिम्मत नहीं करते।

Last updated: जनवरी 10th, 2024 by Guljar Khan