Site icon Monday Morning News Network

बिहार से बंगाल जा रहे 83 गौ वंशीय पशु लदे तीन ट्रक जब्त, पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज,

क्रूर तरीके से ठूंस कर रखने के कारण तीन गौ-वंश की हुई मौत

बिहार के नवादा से बंगाल के आसनसोल ले जा रहे 83 गौ वंशीय पशु लदे तीन ट्रक जब्त

मिहिजाम। मिहिजाम पुलिस ने कानगोई के पास से जामताड़ा-रूपनारायणपुर मुख्य मार्ग पर मवेशी लदे 3 ट्रकों को जब्त किया है। पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार सुबह यह सफलता हाथ लगी। जब्त सभी ट्रकों में बिहार का नंबर है जो नारायणपुर होते हुए मिहिजाम के रास्ते बंगाल के आसनसोल ले जाया जा रहा था।

[adv-in-content1]

अमानवीय तरीके से ठूंस कर रखे गए थे 83 गौ-वंश जिससे तीन की मौत हो गयी

ट्रक को पीछे से अच्छी तरह बंद कर एवं ऊपर से तिरपाल लगाया गया था ताकि पुलिस को इस बात की भनक तक नहीं लगे कि ट्रक के अंदर मवेशी है। मवेशियों की संख्या 83 है जिसमें 1 गाय एवं 3 बैल की मौत हो चुकी है। शेष जीवित अवस्था में बाहर निकाले गए।

थाना प्रभारी गयानन्द यादव द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर ट्रक की जाँच के क्रम में यह खुलासा हुआ। मवेशियों से भरे ट्रक को जब्त किए जाने के बाद सभी मवेशियों को वाहन से उतारकर हांसीपहाड़ी नगर भवन के पास एक चाहरदीवारी के अंदर रखा गया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि वहाँ के कई जिम्मेदार लोगों को इसकी देखभाल की जिम्मेदारी दी गई है। स्थानीय लोगों ने मवेशियों के लिए चारा एवं पानी की व्यवस्था कराया।

विदित हो कि ट्रकों में इन मवेशियों को अमानवीय तरीके से रखा गया था। चार मवेशी के ट्रक में ही मौत हो गई। कई गायों को चारों पैर बांधकर ट्रक में रखे जाने के कारण वे मवेशी बुरी तरह घायल हो गए थे। पशु चिकत्सा टीम द्वारा मवेशियों का उपचार किया गया एवं दवाइयाँ दी गई।

घटना में शामिल सभी गौ तस्करों की गिरफ्तारी कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा रही है।

थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गये लोगों के नाम नवादा के ट्रक चालक मोहम्मद अफजल, खलासी मोहम्मद आसिफ, प्रतापपुर नवादा के चालक मोहम्मद मिराज, चैनपूरा नालंदा के ट्रक खलासी मोहम्मद आसिफ, नांलदा के ट्रक चालक मोहम्मद नदीर, मोहम्मद शाहरूक, नालंदा के पशु व्यापारी मोहम्मद शेरू शामिल है।

इन सभी पर पशु क्रूरता अधिनियम 1960 तथा झारखंड गौ वंशीय पशु हत्या प्रतिरोध अधिनियम 2005 के तहत कार्यवाही की गई है। प्रभारी गयानंद यादव ने बताया कि ताज्जुब इस बात का है कि जामताड़ासे गुजरते हुए तीन थानों ने इस पर ध्यान नहीं दिया।

Last updated: जुलाई 18th, 2019 by Om Sharma