धनबाद । जिले में मानसून की लगातार बारिश से आम जनता का हाल बेहाल है। सड़कों व नालों में पानी बह रही है। कई बिजली खंभो में करंट प्रवाहित हो रही है। जिससे सार्वजनिक स्थानों पर खतरा लगातार बना हुआ है। शहर के रणधीर वर्मा चौक में बिजली खंभे में करंट आ जाने से एक मवेशी की मौत हो गई है। जिसे शुक्रवार की सुबह स्थानीय लोगों ने देखा। इस बाबत बिजली विभाग को सूचित करने के लिए लोगों ने प्रयास किया।
परंतु विभाग के किसी भी जिम्मेदार अधिकारी व कर्मी ने फोन कॉल रिसीव करना जरूरी नहीं समझा। ऐसे में स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। खबर लिखे जाने तक मवेशी का मृत शरीर घटनास्थल पर पड़ा हुआ है। जबकि लोगों को मवेशी के पास जाने से करंट लगने का खतरा बना हुआ है।
Last updated: जून 18th, 2021 by