Site icon Monday Morning News Network

आयुष्मान भारत के तहत 25 गरीब असहाय आँखों के मरीजों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन

नयन आई अस्पताल लोको बाजार गोमो में आयुष्मान भारत के तहत 25 गरीब असहाय आँखों के मरीजों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन , दीक्षा अस्पताल दुर्गापुर के आई सर्जन एस के गोराई के द्वारा किया गया।

ऑपरेशन के बाद मरीजों ने सरकार और अस्पताल प्रबंधन को आशीर्वाद देते हुए कहा कि वर्षों से पैसे के अभाव में ऑपरेशन नहीं करवा पा रहे थे।

इस अस्पताल में सभी कुछ निःशुल्क हुआ है। अस्पताल के सेंटर हेड श्रवण कुमार ने कहा कि इस अस्पताल में काफी दूर दराज सुदूर गाँव से मरीज आ रहे हैं।

अस्पताल के सारे कर्मचारी भी मरीजों की सेवा में लगे रहते हैं। मैं खुद भी खास कर मरीजों पर नजर रखता हूँ की कहीं मरीजों को किसी बात का दिक्कत न हो । अब तक इस अस्पताल में हज़ारों मरीजों का मुफ्त इलाज हो चुका है।

Last updated: मार्च 17th, 2020 by Nazruddin Ansari