नयन आई अस्पताल लोको बाजार गोमो में आयुष्मान भारत के तहत 25 गरीब असहाय आँखों के मरीजों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन , दीक्षा अस्पताल दुर्गापुर के आई सर्जन एस के गोराई के द्वारा किया गया।
ऑपरेशन के बाद मरीजों ने सरकार और अस्पताल प्रबंधन को आशीर्वाद देते हुए कहा कि वर्षों से पैसे के अभाव में ऑपरेशन नहीं करवा पा रहे थे।
इस अस्पताल में सभी कुछ निःशुल्क हुआ है। अस्पताल के सेंटर हेड श्रवण कुमार ने कहा कि इस अस्पताल में काफी दूर दराज सुदूर गाँव से मरीज आ रहे हैं।
अस्पताल के सारे कर्मचारी भी मरीजों की सेवा में लगे रहते हैं। मैं खुद भी खास कर मरीजों पर नजर रखता हूँ की कहीं मरीजों को किसी बात का दिक्कत न हो । अब तक इस अस्पताल में हज़ारों मरीजों का मुफ्त इलाज हो चुका है।
Last updated: मार्च 17th, 2020 by