Site icon Monday Morning News Network

86 एससी/एसटी विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र दिया गया , पढ़ते रहें-बढ़ते रहें का दिया मंत्र

जामुड़िया के ब्लॉक 2 के चिंचूरिया ग्राम में जाति प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस आयोजन में आसनसोल नगर निगम के मेयर सह पाण्डेश्वर विधायक जितेंद्र तिवारी और दक्षिण बंगाल राज्य परिवहन निगम के चेयरमैन कर्नल दीप्तांग्शु चौधरी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे ।

चिंचूरिया के यूएन हाई स्कूल में पंचायत के तरफ से आयोजित इस आयोजन अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र दिया गया । जामुड़िया के ब्लॉक 2 के बीडीओ कृष्ण राय कि देख-रेख में कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।

मेयर जितेंद्र तिवारी ने कहा कि ममता बनर्जी ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति पर बहुत ज्यादा ध्यान दिया है। दीप्तांग्शु चौधरी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज जो प्रमाण पत्र दिया जा रहा है इसको आगे पढ़ने के काम में उपयोग करें एवं जीवन में खूब तरक्की करें । हमारी ममता बनर्जी आपके लिए हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराई है और कहा कि पढ़ते रहें-बढ़ते रहें।

दीप्तांग्शु चौधरी ने बीडीओ को बहुत धन्यवाद ज्ञपित करते हुए कहा कि आपने बहुत अच्छे तरीके से इस कार्य को अंजाम दिया है जिससे अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के बच्चों को जाति प्रमाण पत्र उपलब्ध हो पाया । बीडीओ कृष्ण रॉय ने कहा कि सरकार के तरफ से अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति बहुत सारी सुविधाएं दी जा रही है ।

इस आयोजन में 86 छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र दिया गया, जिसमें अनीता मण्डल, सुस्मिता मण्डल, कुसिक रुई, सोविक रुई, संजू रुई , मनसा बागड़ी, पूजा गोप एवं अन्य कई शामिल हैं ।

आयोजन का संचालन प्रधान विश्वनाथ संघवी ने किया था। आयोजन में एडीएम राजीव पांडे, उप प्रधान दिलीप सील, पंचायत के सभी सदस्य सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

एक छात्रा जो पश्चिम बंगाल माध्यमिक परीक्षा में 676 के साथ 14वीं स्थान पर रही उसे सम्मानित भी किया गया।


(संवाददाता : एतेश्याम अरमान , केंदा – जमुड़िया )

Last updated: जुलाई 16th, 2020 by News Desk Monday Morning