लोयाबाद-लोयाबाद थाना के हवलदार गणेश कुमार पासवान ने लोयाबाद दुर्गा मंदिर के समीप निवासी मुन्ना यादव के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने, पुलिस के साथ गाली गलौज व हाथापाई करने की लिखित शिकायत लोयाबाद थाना प्रभारी से की है।
हवलदार ने मुन्ना यादव पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ कार्यवाही की मांग की है । हवलदार की लिखित शिकायत पर थाना प्रभारी संजय चंद्र उरांव ने मुन्ना यादव के खिलाफ सन्हा संख्या 24/19 दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है । जाँच के ऊपरांत मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा सकती है ।
क्या है मामला
अपनी लिखित शिकायत में हवलदार गणेश कुमार पासवान ने बताया है कि 21 जुलाई को समय करीब साढ़े आठ बजे लोयाबाद दुर्गा मंदिर के समीप मारपीट होने की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी के आदेशानुसार वह सनी किशोर प्रसाद यादव व आरक्षी सूचित कुमार सिंह के साथ घटनास्थल पर पहुँचे ।
घटनास्थल पर पहुँचते ही उन्होंने देखा कि वहाँ मारपीट हो रही है और वे लोग पुलिसवालों को देखते ही भागने लगे। इसी बीच मार कर भागने वाले व्यक्ति संजय यादव के पिता मुन्ना यादव ने अपने बेटे को भगाने के क्रम में हवलदार गणेश का हाथ पकड़ लिया और गाली गलौज देते हुए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने लगे।
इतना ही नहीं मुन्ना यादव द्वारा थाना प्रभारी के खिलाफ भी जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया जा रहा था । तभी वहाँ उपस्थित ग्रामीण बीच-बचाव में आए और मुन्ना यादव को डाँट-फटकार कर पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार नहीं करने की सलाह दी ।
उलझे हुए मामले को ग्रामीणों के समक्ष समझा-बुझा कर हटा दिया गया । उसके बाद सभी पुलिस वाले थाना वापस आ गए। हवलदार ने थाना प्रभारी को घटीत घटना के बारे में बताया कि मुन्ना यादव नामक व्यक्ति ने उसे गाली गलौज, हाथापाई व धमकी दी है जिससे पुलिस वालों की छवि धूमिल हुई है । हवलदार ने घटना की लिखित शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की है ।
मामले में लोयाबाद थाना प्रभारी संजय चंद्र उरांव ने से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मामले में जाँच चल रही है । जाँच पूरी होने के बाद विधी सम्मत कार्यवाही की जाएगी ।