धनबाद/ बाघमारा –कतरास : डुमरा कतरास मार्ग पर लेढीडूमर पुल के समीप अपराधियों ने चाय पत्ती व्यवसायी केतन कुमार दोशी को रिवाल्वर दिखा नगद अठारह हजार, तीन सोना एवं एक चांदी की अंगूठी तथा दो मोबाइल छीन कर चलते बने। इस दौरान केतन के मुँह में रिवाल्वर के बट से मार कर जख्मी कर दिया। अपराधियों की संख्या तीन था और अपाची पर सवार होकर बाघमारा से मारूति कार का पीछा कर घटना को अंजाम दिया। कतरास पुलिस को लिखित शिकायत दी है । घटना दोपहर दो बजे की है
Last updated: मई 27th, 2019 by