Site icon Monday Morning News Network

शिल्पाञ्चल में फिर जब्त हुआ एक करोड़ रुपया, इस बार बराकर स्टेशन से

फाइल फोटो

बराकर रेल पुलिस ने सोमवार को बराकर स्टेशन में हावड़ा मुम्बई मेल से एक यात्री से बराकर स्टेशन एक करोड़ नगदी रुपया बरामद कर आसनसोल आयकर को सुपुर्द किया। गत लोकसभा चुनाव के पूर्व ओर बाद में भी नगदी का खेल आज भी जारी है।चुनाव से पहले  आसनसोल से एक करोड़ रुपया बरामद हो चुका है उसके बाद दुर्गापुर स्टेशन से भी सत्तर लाख रुपए बरामद हो चुके है

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह बराकर स्टेशन पर 8 बजकर पचास मिनट पर हावड़ा मुम्बई मेल से एक यात्री अपनी ट्राली बैग लेकर प्लेटफार्म पर चल रहा था । इस दौरान बराकर स्टेशन पर तैनात रेल पुलिस के एस.आई लाल धारी और कॉन्स्टेबल अनूप कुमार ने ट्राली बैग खिंच रहे यात्री से जानकारी ली कि ट्राली बैग में क्या है ?

ट्रॉली के सवाल पर यात्री आना-कानी करने लगा और बताया कि सामान है । तब रेल पुलिस खोल कर दिखाने को कहने लगे। लेकिन यात्री नहीं खोलने अपर अड़ गया । जिससे पुलिसकर्मी का संदेह गहरा गाय । इस दौरान रेल पुलिस के अधिकारी ने मामले की जानकारी बराकर रेल पुलिस के निरीक्षक नितिन कुमार को दी ।

नितिन कुमार ने जाँच करने पर पाया कि बैग में एक करोड़ रुपया नगदी है । इतनी बड़ी रकम कहाँ से कहाँ जा रही है। रुपयों के साथ पकड़े गए यात्री ने अपने आप की किसी प्राइवेट कंपनी का कर्मी बताया। बराकर के व्यवसायी विभाष केडिया का स्टाफ है। उसका ही रुपया है जो किसी को देने के लिए भेजा है।

मामले की पूरी जानकारी लेने के बाद आरपीएफ निरीक्षक नितिन कुमार ने मामले की जानकारी अपने उच्च अधिकारी को दी और मामला आसनसोल आयकर विभाग को सूचित किया ।

आसनसोल आयकर विभाग की टीम ने मामले को लेकर उक्त स्टाफ ओर नगदी की जानकारी में जुटे हुये है। आखिर कर इतनी बड़ी रकम कहाँ से किसके यहाँ जा रही है , पूरी छानबीन के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा। यहाँ एक बात पाठकों को बता दें कि नए कानून के मुताबिक कोई भी व्यक्ति अपने पास दो लाख की नकदी नहीं रख सकता है और ट्रेन से उसके परिवहन की इजाजत तो बिल्कुल नहीं है।


संवाददाता : ऋषि गुप्ता (आसनसोल )

Last updated: मई 27th, 2019 by News-Desk Asansol