लोयाबाद थाना क्षेत्र में एएसपी ने लगातर दो बार छापेमारी कर लगभग 37 टन अवैध कोयला को गुरुवार को जब्त किया था। जब्त कोयले को पुलिस थाने ले आई है। तस्करों में कोयला धंधे को लेकर बेचैनी से बढ़ गई। पुलिस के सख्त रवैये के कारण हड़कम्प मचा हुआ है। पुलिस अब ये पता लगाने में जुटी है लोयाबाद में अवैध कोयला का सिंडीकेट कौंन चला रहा है।
अज्ञात पर हुआ मलाला दर्ज:-थाना प्रभारी
थाना प्रभारी विकास यादव ने कोयला जब्त कर अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर लिया हैं। उन्होंने कहा जल्द कोयला में लगे सक्रिय सदस्य का पता लगाया जा रहा है।
Last updated: दिसम्बर 17th, 2021 by