Site icon Monday Morning News Network

पूर्व मंत्री ज़लेश्वर व राम रहीम सहित 28 लोगों पर मामला दर्ज

लोयाबाद में इन दिनों केस का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को लोयाबाद थाने में एक और केस दर्ज किया गया जिसमें पूर्व मंत्री सह कॉंग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो सहित अन्य 28 लोगों को नामजद किया गया है। इस मामले को 24 सितंबर को कनकनी में रामअवतार आउटसोर्सिंग कंपनी में हुए गोलीबारी व बमबाजी के मामले से जोड़कर देखा जा रहा है। आवेदक द्वारा भी अपनी लिखित शिकायत में कंपनी बंद करने के लिए जाने को दबाव देने का जिक्र किया है।

ढुलू महतो के धूर विरोधी जलेश्वर पर संजय रविदास ने किया केस

आवेदक संजय रविदास बाघमारा विधायक ढुलू महतो का समर्थक है। संजय द्वारा ढुलू महतो के धूर विरोधी पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो व अन्य पर मामला दर्ज कराया गया है।प्राथमिकी में घटना की तारीख 24 सितंबर बताया गया है जबकि थाने में आवेदन 26 सितंबर को दिया गया है।

संजय की लिखित शिकायत पर नामजद आरोपी

अपनी लिखित शिकायत में लोयाबाद हाॅस्पिटल के समीप रहने वाले संजय रविदास ने पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो, राजकुमार महतो, असलम मंसूरी, हरेन्द्र चौहान, अरूण चौहान, सरोज चौहान, मिंटू चौहान, मंटू चौहान, निर्मल चौहान, सुभाष चौहान, अंकित उर्फ डब्ली चौहान, सतेन्द्र चौहान, बादल चौहान, नंदन चौहान, सोनू चौहान, टिल्ली चौहान, सतेन्द्र चौहान, सिकंदर चौहान, छोटू चौहान, अजीत उर्फ छोटीया चौहान, जगन चौहान, रमेश गुप्ता, सूरज मंडल, शिबू मंडल, बिरू चौहान, सुमित उर्फ लाला चौहान, रंजीत चौहान, दिनेश चौहान, विक्की चौहान व अन्य अज्ञात 150-200 लोगों पर गाली गलौज मारपीट व जाति सूचक शब्द प्रयोग करने का आरोप लगया है।

मामले में लोयाबाद पुलिस ने काण्ड संख्या

62/2021 में धारा 341, 323, 504, 506, 34, एससी एसटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। अपनी लिखित शिकायत में संजय ने बताया है कि 24 सितंबर को दिन करीब दो बजे वह मुर्गा लाने सेन्द्रा जा रहा था तभी कनकनी कांटा घर जाने वाले मोड़ पर राजकुमार महतो, असलम मंसूरी ने उसे रोककर पूछा कहाँ जा रहे हो। इस पर उसने कहा कि चिकेन लाने जा रहे है तो दोनों ने कहा हीरो बन गए हो मेरा पार्टी छोड़कर ढुल्लू महतो की पार्टी में जुड़ गया है। उसको छोड़ो तुम मेरे साथ कंपनी बंद करने चलो जब मैंने जाने से मना किया और कहा कि हम इस मामले में पड़ना नहीं चाहते तभी राजकुमार महतो ने पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो को फोन लगाया और कहने लगा कि दादा संजय मिल गया है। राजकुमार महतो फोन का स्पीकर ऑन कर मुझे दिया, मैंने बोला कि दादा इस मामले से दूर रहना चाहता हूँ तभी पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो गाली देते हुए जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए बोले कि मेरा बात नहीं मानेगा राजकुमार असलम इसे मारो। उसी समय राजकुमार असलम मुझे लात घुसों से मारपीट करने लगे और जाति सूचक शब्द का प्रयोग किया। जब मैं वहाँ से भागने का कोशिश किया तो हरेन्द्र चौहान, अरूण चौहान व अन्य नामजद लोग मेरे साथ मारपीट करने लगे और जाति सूचक शब्द का प्रयोग किया।

हरिजन एक्ट करवाना ढुल्लू की पुरानी आदत:-ज़लेश्वर

मामले में पूर्व मंत्री सह कॉंग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो ने कहा कि एक साजिश के तहत मुझ पर केस कराया गया है। ये ढुलू महतो की पुरानी आदत है कि किसी पर छेड़खानी या हरिजन एक्ट के तहत झूठा मुकदमा दर्ज करवाते है। हमारे पास पर्याप्त साक्ष्य है कि हम और हमारे लोग दिखाए गए घटना के वक्त कहाँ थे। उन्होंने प्रशासन से निष्पक्ष जाँच की मांग की है।

Last updated: सितम्बर 26th, 2021 by Pappu Ahmad