Site icon Monday Morning News Network

सिंघरावां के बच्छई में बिजली चोरी के खिलाफ 17 पर मामला दर्ज, बिजली चोरों के खिलाफ चलेगा सघन अभियान : धनंजय

चौपारण प्रखंड में बिजली उपभोगता से अधिक लोग बिजली चोरी-छुपे जला रहे है। जिसके कारण सही बिजली बिल भुगतान करने वाला उपभोगता को सही से बिजली नहीं मिल पा रहा है। उक्त बातें कनीय अभियंता धनंजय प्रसाद ने बताया। उन्होंने कहा कि झारखंड वितरण निगम लिमिटेड के निर्देशानुसार चोरी से बिजली जलाने वालों के खिलाफ छापेमारी टीम गठित कर छापामारी अभियान चलाया गया। टीम में विद्युतज्ञ केदारनाथ पोद्दार, कनीय विद्युत सारणी अवध कुमार रवि के अलावा विद्युत कर्मी शामिल थे।

जेई ने कहा कि छापेमारी अभियान के दौरान बच्छई पंचायत के ग्राम सेवई के महेंद्र पांडेय को 3000, संतोष पांडेय 10500, सीताराम रविदास 10500, विजय पांडेय को 8500, सुखदेव पांडेय 8500, अशोक पांडेय 8500, ग्राम ओबरा के किशोर राणा को 10500, अकबर अंसारी 8500, कुदुस अंसारी 8500, शंकर यादव 8500, लालधारी यादव 8500, रियाज अंसारी 8500, सुरेश राणा 10500, विजय साव 8500, दिनेश कुमार 8500, सिंघरावां पंचायत के टिटही सिंघरावां मोड़ के महाबीर साव 8500, चमन साव 8500 सहित 17 लोगों को अवैध तरीके से बिजली जलाते हुए पकड़ा गया। जिसपर बिजली चोरी के जुर्म में फाइन करते हुए चौपारण थाना में मामला दर्ज करते हुए करवाई करने के लिए लिखित शिकायत किया।

Last updated: नवम्बर 18th, 2021 by Aksar Ansari