Site icon Monday Morning News Network

अवैध प्लास्टिक कचरा गोदाम संचालक पर मारपीट का मुकदमा दर्ज

loyabad police station

लोयाबादः-लोयाबाद पुलिस ने जोगता थाना क्षेत्र के टाटा सिजुआ फायर एरिया न0 1 निवासी साबिर अंसारी के लिखित शिकायत पर लोयाबाद निवासी सुनिल कुमार सिन्हा उर्फ देव सिन्हा, सर्वश्रेष्ठ सिंह और गुडू पर साबीर अंसारी, दिनेश गोस्वामी और गोपी भुईयाँ के साथ मारपीट करने का कांड संख्या22/19 दर्ज कर लिया है।

बीते गुरुवार को दोनों पक्षों में मारपीट की घटना हुई थी । आरोपी देव सिन्हा के अवैध कचरा गोदाम में कथित चोरी के इलज़ाम पर दोनों पक्षों में मारपीट की घटना हुयी थी और साबिर अंसारी ने देव सिन्हा को पकड़ कर जोगता पुलिस को सौंप दिया था। वहाँ से उसे लोयाबाद थाना स्थानांतरित कर दिया गया। लोयाबाद पुलिस दो दिनों से बिना के दर्ज किए हुये आरोपी को थाने में रखे हुए थी और घटना पर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे।

आखिर लोयाबाद पुलिस ने देव सिन्हा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उसके खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज हुआ है

जबकि घटना कि शुरूआत अवैध कचरा गोदाम में चोरी से हुई थी

घटना मदनाडीह शिव मंदिर के समीप चल रहे अवैध प्लास्टिक कचड़ा गोदाम में गुरुवार को दिन के 11बजे संचालक ने रंगेहाथ चोरी करते जोगता फायर एरिया निवासी साबीर अंसारी, दिनेश गोस्वामी और श्याम बाजार निवासी गोपी भुईयाँ तीनों युवक मदनाडीह स्थित प्लास्टिक कचरा गोदाम में घुसकर प्लास्टिक की चोरी कर रहा था।

इसी दौरान गोदाम संचालक लोयाबाद मोड़ निवासी देव सिन्हा उक्त तीनों लड़कों साबिर अंसारी, दिनेश कुमार, गोपी भुइयाँ को रंगे हाथ चोरी करते हुए पकड़ लिया और उन लोगों के साथ मारपीट कर ,फिर चोरी न करने का हिदायत देकर छोड़ दिया गया। शाम को साबिर अंसारी जोगता फायर एरिया निवासी ने देव सिन्हा को जोगता बुलाया। वहाँ दोनों के बीच बक झक हुआ।

साथ ही देव सिन्हा के साथ मारपीट कर देव सिन्हा को पकड़कर जोगता पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।घटना स्थल लोयाबाद थाना क्षेत्र होने के कारण जोगता पुलिस ने देव सिन्हा को लोयाबाद पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। लोयाबाद पुलिस को देव सिन्हा और साबिर अंसारी ने लिखित शिकायत दिया था। लोयाबाद पुलिस ने साबिर अंसारी के शिकायत पर कांड दर्ज घटना स्थल लोयाबाद थाना क्षेत्र होने के कारण जोगता पुलिस ने देव सिन्हा को लोयाबाद पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। लोयाबाद पुलिस को देव सिन्हा और साबिर अंसारी ने लिखित शिकायत दिया था।लोयाबाद पुलिस ने साबिर अंसारी के शिकायत पर कांड दर्ज किया

अवैध कचरा गोदाम के मामले में आरोपी के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है

प्लास्टिक कचरा गोदाम के लिए बहुत कड़े मानक है जिसका पालन अनिवार्य होता है । यह प्रदूषण और स्वास्थ्य से जुड़ा मामला है । साथ ही कचरे के आड़ में कई अवैध कार्य भी होते हैं। आरोपी के खिलाफ अवैध प्लास्टिक कचरा गोदाम संचालन के मामले में कोई मुकदमा दर्ज न करना इस बात का संकेत है कि स्थानीय पुलिस अपराध नियंत्रण एवं पर्यावरण , प्रदूषण के मामले में कितनी गंभीर है।

Last updated: मार्च 30th, 2019 by Pappu Ahmad