लोयाबाद। बासदेवपुर कोलियरी के आधा दर्जन कर्मियों पर हारिजन एक्ट के तहत मुकदमा हुआ है। इसमें अधिकारी से लेकर कर्मी तक शामिल है। सभी को धनबाद न्यायालय से समन जारी हुआ है।
बासदेवपुर में ही काम करने वाले कर्मी बिगन कुमार ने वासुदेवपुर कोलियरी में कार्यरत फोरमैन पप्पू श्रीवास्तव, हीरालाल महतो, राकेश कुमार सिंह, मनोज कुमार, पी के मित्रा व विनोद कुमार पर मारपीट करने, जाति सूचक शब्द का प्रयोग कर प्रताड़ित करने का शिकायत दर्ज करवाया है ।हालांकि पप्पू श्रीवास्तव सहित अन्य तमाम आरोपियों ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है। कहा कि मामला सन्डे ड्यूटी को लेकर जुड़ा है।
मामले में कोर्ट द्वारा समन भी जारी कर दिया गया है बासदेवपुर में फिटर के पद पर कार्यरत बिगन के केस से कोलियरी कार्यालय में हड़कंप मच गया। मामला 30 अप्रैल 2019 का बताया गया है।
बिगन की माने तो सभी आरोपी सितंबर 2017 से एकमत होकर उसे झाड़ू लगाने व कचरा फेंकने के लिए बोलते हैं। जबकि वह फिटर है । और जब वह कहता है कि वह फीटर है स्वीपर नहीं, तो उसे चमार व स्वीपर में क्या फर्क है।यह कहकर सम्बोधन किया जाता रहा है। आरोप है कि सभी ने इस कदर परेशान किया कि तुमको जितना बोलते हैं उतना करों नहीं तो इतना प्रताड़ित करेंगे कि नौकरी छोड़ कर भाग जाओगे ।हमारी पहुँच ऊपर तक है तुम्हें डिसमिस करवा देंगे । 30 अप्रैल को जब वह किसी कार्यवश कोलियरी कार्यालय गया तो उक्त सभी लोगों ने उसके साथ व्यवहार किया और उसके साथ मारपीट कर उसे भगा दिया ।
पीड़ित ने सभी पर विभिन्न तरीकों से जाति सूचक शब्द का प्रयोग कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है ।