Site icon Monday Morning News Network

बिजली चोरी के आरोप में 26 के खिलाफ मामला दर्ज

धनबाद। जिले में बिजली विभाग की लापरवाही का मामला सामने आया है। लोगों ने विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली बिल भरने के बाद भी उनके घरों की बिजली काट दी गई है। साथ ही विभाग ने इन पर बिजली चोरी की प्राथमिकी भी दर्ज कराई है। ऐसे कुल 26 लोग हैं जिन पर बिजली विभाग का डंडा चला है।

बिजली चोरी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

सिंदरी के रांगामटिया में एफसीआई के क्वार्टर में रह रहे लोगों का बिजली कनेक्शन काट लिया गया है और विभाग ने उनके खिलाफ बिजली चोरी का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़ितों ने कहा कि विभाग के अधिकारी सर्वे के नाम पर उनसे नाम और पूरी जानकारी ली। अगले ही दिन बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराने की जानकारी मिली।

लोगों ने बताया कि दो दिन पहले ही बिजली कनेक्शन के रुपए जमा कराए गए थे। बावजूद बिजली विभाग की तरफ से कार्यवाही की गई। कुल 26 लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई इनमें ऐसी महिलायेंं भी शामिल हैं जो दूसरों के घर का चूल्हा चौका कर बिजली का कनेक्शन लिया था।

अवैध कनेक्शनों पर की गई कार्यवाही

दूसरी ओर बिजली विभाग के जीएम अजीत कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर कार्यवाही की गई है। मजिस्ट्रेट की नियुक्ति में जिन लोगों के अवैध कनेक्शन थे। ऐसे लोगों के खिलाफ यह कार्यवाही की गई है। बहरहाल, वरीय अधिकारियों के निर्देश के बाद बिजली विभाग ने आनन फानन में यह कार्यवाही की है, लेकिन जल्दबाजी में विभाग की तरफ से कहीं चूक तो नहीं हो गई, यह जाँच का विषय है।

Last updated: जनवरी 3rd, 2021 by Arun Kumar