सरिये से लदी ट्रक में कार ने मारी टक्कर , भाजपा नेता समेत चार की मौत

पंचेत: पंचेत से ग्रुप बना कर तारापीठ पूजा करने जा लोगों की कार चालक के असंतुलन खोने के कारण बंगाल के सिउड़ी के मल्हारपुर थाना के मोहम्मद बाजार समीप खड़ी सरिया ट्रक को कार ने पीछे से ठोकर मार दी। जिसके कारण भाजपा नेता सह कलियासोल सोल प्रखंड के बाँदा पूर्व के पंचायत समिति सदस्य मनीष सिंह सहित चार की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने से पूरा क्षेत्र में मातम छा गया।

आमावस्या पूजा के लिए जा रहे थे तारापीठ

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचेत से युवकों का ग्रुप एक कार और सूमो में सवार होकर पूजा करने शनिवार को करीब 12 बजे निकला। भाजपा नेता सह पसंस मनीष सिंह डैम साइड के चालक मिंटू साव और चेक पोस्ट के राजेश राय और षष्टि मंडल और गौतम राय के साथ कार संख्या जेएच 10 ए एक्स 3919 में सवार हुए।वही एक सूमो में भी छह लोग सवार हो कर जा रहे थे। जाने के क्रम कि सिउड़ी बाजार पहुँचने से पूर्व षष्टि मंडल ने वाहन की अदली बदली कर खैरकियारी गावं के मिहिर गोप को चढ़ा दिया। कार मल्हारपुर थाना पहुँचा कि था कि सरिया से लदी ट्रक के पीछे से धक्का मारने के कारण मौके पर ही मनीष सिंह और राजेश राय की मौत हो गयी।

बहुत जोरदार था टक्कर, पीछे बैठे लोगों के शरीर में घुस गया सरिया

मृतक भाजपा नेता

कार का टक्कर इतना जोर दार था कि सरिया मनीष सिंह, मिंटू साव के शरीर और कार के सीट को छेद करते हुए पीछे बैठे मिहिर गोप, राजेश राय और चेकपोस्ट के गौतम राय के शरीर में जा घुसा। पुलिस ने ट्रक को आगे बढ़ा कर शरीर से रड को निकाला। पुलिस ने पाया कि मौके पर ही मनीष की जान जा चुकी है। कुछ देर बाद राजेश राय की भी मौत हो गयी। पुलिस ने बाकी बचे घायलों को रामपुर हाट के सदर अस्पताल में भर्ती कराया। उन लोगों के साथ चल रहे सूमो में सवार लोग तारापीठ पहुँच चुके थे पुलिस ने मोबाइल पर सूचना देकर बुलाया। इधर तब तक इलाज के दौरान मिंटू की भी मौत हो गयी।

पूरे शहर में मातम

परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

लोगों का कहना है कि उनके साथियों ने गलती यह किया कि रामपुर अस्पताल से सिर्फ गौतम को दुर्गापुर मिशन में भर्ती कराया और मिहिर को छोड़ दिया। जिसके कारण समुचित इलाज नहीं मिलने के कारण सुबह पाँच बजे मौत हो गयी। मिहिर बचाने के लिये चिल्लाता रहा। इधर इस घटना से पूरा पंचेत क्षेत्र में मातम छा गया। मनीष सिंह के एक पुत्र 11 वर्ष और एक पुत्री है। वहीं राजेश राय का डेढ़ वर्ष का बेटा है।वह चेकपोस्ट के पास पान दुकान चलाता है।वही मिंटू साव के छह माह का पुत्र है।वही मिहिर के चार लड़की और एक लड़का है। मनीष सिंह और राजेश राय का पोस्टमार्टम सिउड़ी अस्पताल और मिहिर गोप और मिंटू साव का रामपुर सदर अस्पताल में हुआ। फिलहाल पूरा क्षेत्र में घटना को लेकर मातम पसरा है।

ये बात सही है कि ट्रक को कार ने ही टक्कर मारी लेकिन राज्य सरकार और केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार सरिये जैसी अन्य नुकीली चीजों को ट्रकों में अच्छी तरह से ढँक कर  ले जाने का नियम है। यदि सरिये अच्छी तरह से ढंके होते तो शायद पीछे बैठे लोग बच सकते थे 

Last updated: अप्रैल 16th, 2018 by Sanjay Burman
Sanjay Burman
Correspondent from Panchet (Dist. Dhanbad , Jharkand)
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।