पिछले कुछ महीने में एक दो गाड़ी नहीं दर्जनों से अधिक बाइक और चार चक्का गाड़ी रहस्यमय तरीके से जल चुकी है।मगर पुलिस अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पुलिस के खुफिया विभाग भी उन लोगों तक नहीं पहुँच पाई है। परंपरा को बचाने के लिए फिर देर रात को इस्पात कॉलोनी के दयानंद रोड में दुष्कृतियों ने एक गाड़ी को आग लगा दिया। गाड़ी जलकर भष्मीभूत हो गई।
बीते गुरुवार 30 मई को एक बार फिर कोई गैराज में खड़ी कार को आग लगा कर फरार हो गया
जानकारी के मुताबिक उत्पल राय 11/ 16 दयानंद रोड के निवासी हैं। बेनाचट्टी इलेक्ट्रॉनिक दुकान में मैनेजर पद पर कार्यरत हैं। उनकेघर के सामने गैरेज में उनकी कार रखी हुई थी । कार के गैरेज के ऊपर छावनी लगी हुई थी और उनके आसपास तार के कांटा से घिरा हुआ था। कल भोर रात 3:30 में चिल्लाने की आवाज सुनी और पड़ोसियों ने बाहर निकल कर देखा तो गाड़ी जल रही है।
दमकल विभाग को सूचना दी । दमकल विभाग का एक इंजन पहुँचा तब तक गाड़ी जलकर भष्मी भूत हो गई थी। घटनास्थल से एक बोतल मिला है। जिसमें पेट्रोल रखी हुई थी। अनुमान की जा रही है कि दुष्कृति बोतल में पेट्रोल लाये थे और गाड़ी में आग लगा कर फरार हो गए हैं।
घटनास्थल पर पुलिस पहुँची । जाँच पड़ताल कर रही है और आश्वासन दिया कि बहुत जल्द अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।
अब सवाल उठ रहा है कि दर्जनों गाड़ी में आग लगा देने पर पुलिस अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। इस घटना में पुलिस की निष्क्रियता बताई जा रही है।
Last updated: मई 31st, 2019 by