Site icon Monday Morning News Network

कमलवार में कार और पिकअप वैन में टक्कर, कार हुआ क्षतिग्रस्त

चौपारण प्रखण्ड के ग्राम कमलवार में आज कार और पिकअप वैन में जोरदार टक्कर हो गया। कार संख्या जेएच09 एएफ 2128 बेरमो से औरंगाबाद जा रही थी। कार चालक अनिरुद्ध सिंह ने बताया कार की गति तेज थी और अचानक कमलवार डिवाइडर के पास एक पिकअप वैन क्रॉस कर रहा था जब तक मैं पिकअप वैन को क्रॉस होते देखा तब तक देर हो चुकी थी और पिकअप वैन को पीछे से जा मारा जिससे मेरी कार बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई है। दो गाड़ी का टक्कर का आवाज सुन ग्रामीणों की भीड़ लग गई।

Last updated: फ़रवरी 3rd, 2023 by Aksar Ansari