Site icon Monday Morning News Network

चौपारण के लोहाबर थाम के पास कार दुर्घटनाग्रस्त, बाल बाल बचे यात्री

दुर्गापुर बंगाल से उतर प्रदेश बलभद्र जेपी सीमेंट फैक्ट्री जाने के क्रम में लोहाबर थाम के पास कार दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें दंपत्ति आनंद रंजन एवं पत्नी प्रियंका आनंद घायल हो गए। बताया जाता है कि एक तरफ सिक्स लेन का निर्माण कार्य बंद रहने के कारण पिलरों के बीच पार्किंग एरिया में तब्दील कर दिया गया है। दूसरी तरफ जीटी रोड के किनारे संचालित होटलों में जैसे-तैसे छोटी-बड़ी वाहनों को खड़ा कर देते है। यही वजह है कि आने-जाने वाले वाहनों में किसी के द्वारा अचानक ब्रेक लगा देने से पीछे चल रही वाहन टकरा जाती है और दुर्घटना का शिकार हो जाती है।

इसी कड़ी में वाहन संख्या एमपी 19 सीबी 6583 दुर्घटना का शिकार बन दंपत्ति को मंजिल तक पहुँचने में बाधक बना। विधायक स्वास्थ्य प्रतिनिधि सह प्रेस क्लब संरक्षक अभिमन्यु प्रसाद भगत एवं जनप्रतिनिधियों का कहना है कि सिक्स लेन व फ्लाई ओभर का कार्य को संवेदक द्वारा बंद कर रखा है। जिससे चौपारण बाजार सहित झारखंड-बिहार सीमा चोरदाहा से बरही-चौपारण प्रखंड को विभाजित करने वाला बराकर नदी तक दुर्घटनाएं बढ़ गई है। उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि काम में तेजी लाकर पूर्ण किया जाय। जिससे वाहनों के आवागवन के साथ आमजन जीवन सुरक्षित महसूस कर सके।

Last updated: जनवरी 31st, 2022 by Aksar Ansari