Site icon Monday Morning News Network

लोयाबाद चैम्बर के व्यवसायों के साथ राम रहीम के नेतृत्व में निकला कैंडल मार्च

बिजली पानी आपूर्ति की लचर व्यवस्था के खिलाफ रविवार को लोयाबाद में केण्डल जुलूस निकाला गया।जुलूस का नेतृत्व कॉंग्रेस नेता राजकुमार महतो व असलम मंसुरी ने की। मार्च में स्थानीय ग्रामीणों के अलावा बड़ी संख्या में लोयाबाद चैंबर के दुकानदार भी शामिल रहे। जुलूस लोयाबाद पंचायत भवन से शुरू होकर कोर्णाक स्टीट्स तक गयी।

जुलूस का नेतृत्व कर रहे कॉंग्रेस नेता राजकुमार महतो ने कहा कि पूरे जिले में बिजली पानी की भारी समस्या उत्पन्न हो गई है। डीवीसी द्वारा बिजली कटौती किए जाने से पूरे क्षेत्र में अंधकार फैल गया है। दूकानदारों को व्यवसाय करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों की परिक्षाए चल रही है। घरों में वृद्ध बीमारो को काफी परेशानी हो रही है।

राजकुमार ने कहा कि जब आम जनता समय पर बिजली बिल का भुगतान समय पर करती है तब उन्हें प्रर्याप्त बिजली मिलना चाहिए। कॉंग्रेस नेता असलम मंसुरी ने कहा कि क्षेत्र में रहने वाले आम जनता के हर समस्या हमारी है। किसी भी तरह की परेशानी को हल करने प्रयास हम लोग करेंगे।

जुलूस में लोयाबाद चैंबर के उपाध्यक्ष मो० ईसराफिल अंसारी, व्यवसायी चिकू सतनालिका, प्रदीप गुप्ता , शैलेष वर्णवाल , राजेश वर्णवाल, मनोज मुखिया, शंकर केसरी, मो० सद्दाम , पिंटू केशरी, राजू शर्मा, मो० छोटू, बिट्टू वर्णवाल , सोनू मोदी , डब्लू आलम , राजकुमार प्रसाद , सुनिल स्वर्णकार , सुमन साव , कारू गुप्ता , गणेश साव, डब्लू पासवान , संतोष मिश्रा, बिंटू गुप्ता, मिंटू पासवान, रामाश्रय गुप्ता सहित अन्य शामिल थे।

Last updated: मार्च 15th, 2020 by Pappu Ahmad