Site icon Monday Morning News Network

संजलि की हत्यारे को सजा दिलाने की मांग को लेकर निकाली गई कैंडल मार्च

मधुपुर: यूपी के आगरा में दसवीं कक्षा की छात्रा संजलि पर कुछ युवकों द्वारा तेल छिड़ककर आग लगाकर किए गए निर्मम हत्या के विरोध में मंगलवार को अंबेडकर युवा कल्ब मधुपुर के द्वारा शहर के कोर्ट मोड़ स्थित अंबेडकर चौक से निकाली गई कैंडल मार्च ।

कैंडल जुलूस, अंबेडकर चौक-मधुपुर से निकल कर लॉर्ड सिंहा रोड होते हुए डालमिया चौक, डॉ० राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा के समक्ष पहुँची जहाँ सबों ने कैंडल जलाकर उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा ।

मौके पर सभा को संबोधित करते हुए क्लब के संस्थापक मुकेश कुमार ने कहा कि यह निंदनीय है कि कुछ लोगों के द्वारा हमारे देश की बेटी की हत्या इतनी दर्दनाक तरह से की जा रही है जबकि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का नारा देती है ।

मौके पर समाजसेवी जितेंद्र कुमार ने कहा कि जिस देश में बेटियों को सम्मान दिया जाता है उस देश में एक दलित की बेटी की निर्मम हत्या, देश के वर्तमान शासन व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लगाने का काम कर रही है । प्रशासन को ऐसे व्यक्तियों को चुनकर कड़ी सजा दिलानी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटना घटित ना हो ।

युवा समाजसेवी संतोष कुमार दास ने कहा कि संजलि की हत्या देश में कोई पहली घटना नहीं है इस तरह की अनेकों घटनाएं पूर्व में भी हो चुकी है इसके बावजूद भी प्रशासन के द्वारा इसे रोकने का उचित कदम नहीं उठाया गया है जिस कारण इस तरह की घटना हुई है इससे देश के वर्तमान शासन व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह उठता है ।

मौके पर बहुजन समाज पार्टी जिला अध्यक्ष जयदेव मेहरा, युवा नेता बबलू यादव, नसीम अहमद, विक्रम कुमार, संदीप दास, कार्तिक यादव, सुमित यादव, पप्पू दास, मुकेश दास, अनुज कुमार, चंदन दास, पिंटू कुमार दास, विशाल दास, संजय दत्त, दीपक दास, आशीष दास, पिंटू रवानी, तुलसी दास, संजय राउत, विक्रम कुमार समेत दर्जनों युवा मौजूद थे

Last updated: दिसम्बर 26th, 2018 by Ram Jha