केन्दुआः करकेन्द मोड़ से केन्दुआपुल तक मंगलवार की शाम भागलपुर की बेटी काजल कुमारी की तेजाब कांड में हुई मौत के आक्रोश में कैंडल मार्च निकाल कर विरोध प्रर्दशन किया गया।
सुरज कुमार ठाकुर ने प्रधानमंत्री से काजल कुमारी की हत्यारों को फाँसी देने माँग किया है,उन्होंने कहा कि सरकार एक ओर बेटी बचाओ बेटी पढाओ का नारा देती है,लेकिन बेटी की सुरक्षा के नाम कर कुछ नहीं करती है,इससे अपराधियों का हौसला दिन ब दिन बढ़ती जा रही है।
केन्दुआपुल पर दो मिनट का मौन रखकर देश की बेटी और बहन काजल कुमारी के आत्मा की शांति क्षके लिए प्रार्थना किया गया।मौके पर उदय तिवारी, मुकेश कुमार, दिलीप कुमार, मुकेश कुमार, अनिल कुमार, सोहन कुमार, रवि कुमार,सुमित कुमार धनंजय कुमार अभिषेक कुमार आदि शामिल थे।
Last updated: मई 28th, 2019 by