Site icon Monday Morning News Network

डिप्लोमा इंजीनियरों ने निकाला कैंडल मार्च

दुर्गापुर- दुर्गापुर स्टील प्लांट के 1200 डिप्लोमा इंजीनियरों ने प्रमोशन की मांग पर सोमवार को एक कैंडल मार्च निकालकर डीएसपी अधिकारियों को ज्ञापन दिया। इसमें डिप्लोमा इंजीनियरों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर डिप्लोमा इंजीनियरों ने कहा कि डीएसपी के सीईओ को बार-बार ज्ञापन देने के बाद भी उनकी पदोन्नति नहीं की गई। इस संबंध में डिप्लोमा इंजीनियर विश्वदीप राऊत ने बताया कि पदोन्नति की मांग पर सोमवार को एक कैंडल मार्च निकाल कर डीएसपी प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन दिया गया। इसको लेकर डिप्लोमा इंजीनियरों की ओर से कई बार धरना प्रदर्शन भी किया गया।

बार-बार धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर हैं डीएसपी के डिप्लोमा इंजीनियर

आरोप है कि डीएसपी प्रबंधन उनके साथ पदोन्नति को लेकर भेदभाव कर रहा है। उन्होंने कहा कि वर्षों से डीएसपी में कार्यरत डिप्लोमा इंजीनियरों को प्रमोशन देकर विभिन्न विभागों में नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि उनके मामले में वर्षों से एक ही पद पर कार्यरत डिप्लोमा होल्डरों को टेक्निशन पद पर काम करने को मजबूर किया जा रहा है। वही इस्पात मंत्रालय द्वारा लिखित आदेश देने के बावजूद डीएसपी में कार्यरत डिप्लोमा होल्डरों की पदोन्नति नहीं की जा रही है। डीएसपी प्रबंधन की लापरवाही के कारण उन्हें अपनी मांगों के तहत बार-बार धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है।

Last updated: दिसम्बर 18th, 2017 by Durgapur Correspondent