Site icon Monday Morning News Network

एसिड कांड व चिकित्सकों पर हो रहे हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकाल गया

पत्रकार की बेटी पर हुऐ एसिड कांड व चिकित्सकों पर हो रहे हमले के विरोध में शुक्रवार शाम बाघमारा के विभिन्न जगहों पर कैंडल मार्च निकाल विरोध प्रर्दशन किया गया।

इस मुद्दे पर लोयाबाद के पत्रकारों ने भी कैंडल मार्च निकाला। कैंडल जुलुस में स्वैच्छिक रक्तदाता संघ व समाज सेवी ने भी शामिल होकर पत्रकारों के आंदोलन को बल देने का काम किया।

कैंडल मार्च दुर्गा मंदिर प्रांगण से शुरू हुई जो क्षेत्र के भ्रमण करते हुए मोड़ पर खत्म हुआ। जुलूस में पत्रकारों के साथ तमाम बुद्धिजीवियों ने धनबाद प्रशासन मुर्दाबाद, तेतुलमारी थानेदार को बर्खास्त करो, बिटिया को न्याय देना होगा, पत्रकार एकता जिंदाबाद, पत्रकार व चिकित्सकों को सुरक्षा देना होगा आदि नारेबाजी की गई।

इंद्रजीत पासवान जितेंद्र पासवान,जितेंद्र कुमार जीतू, सुमन कुमार, खुर्शीद अकरम , गुलाम अरशद कुणाल चौरसिया, रत्नेश पांडेय, पिंटू राउत विश्वजीत चटर्जी, जमीर अंसारी उज्वल नायक, शंकर केसरी, विनोद पासवान, गोरा नोनिया, रामा शंकर महतो, शंकर तूरी, मन्नू सिंह, विनोद विश्वकर्मा, श्रीराम राजभर, गुड्डू मिश्रा, नागेंद्र शर्मा, जीतू पाल , राम राजभर, सोमेन घोष, सोनू झा , लालू चौबे, शंकर महतो आदि सैकड़ों लोग शामिल हुए।

Last updated: अगस्त 23rd, 2019 by Pappu Ahmad