Site icon Monday Morning News Network

सालानपुर ब्लॉक में उम्मीदवारों ने शांतिपूर्ण रूप से दाखिल किया नामांकन

सालानपुर। पंचायत चुनाव को लेकर सालानपुर प्रखंड में पंचायत उम्मीदवारों की नामांकन दूसरे दिन शनिवार को शांतिपूर्ण रहा।

नामांकन के दूसरे दिन माकपा से 7 एंव भाजपा से 10 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किया गया।

सालानपुर ब्लॉक के 11 पंचायतों के लिए कुल 11 काउंटर बनाया गया हैं। इसके अलावा 2 काउंटर पंचायत समिती उम्मीदवारों के नामांकन के लिए बनाया गया हैं।

जहाँ पर नामांकन पत्र जमा के साथ डीसीआर भी दिया जा रहा है। वही इस दौरान सालानपुर ब्लॉक में चाकचौबंद सुरक्षा की व्यवस्था की गई है, मौके पर एसीपी कुल्टी सुकांत बनर्जी, सालानपुर थाना प्रभारी अमित हाटी, रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी मोइनुल हक मौजूद रहे।

इस दौरान भारी संख्या में पुलिस एंव अतिरिक्त रेफ फोर्स को तैनात किया गया है, वही नामांकन के दूसरे दिन भी तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र जमा नहीं किया है।

Last updated: जून 11th, 2023 by Guljar Khan