Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज लायंस क्लब द्वारा ब्रेस्ट एवं ओरल कैंसर शिविर का आयोजन किया गया

केंसर शिविर का उद्घाटन करते एएमसी चेयरमेन

रानीगंज -कोलकाता के नारायणा अस्पताल के चिकित्सकों ने रानीगंज लायंस क्लब के हॉल में शिविर लगाकर ब्रेस्ट एवं ओरल कैंसर की जाँच की। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि संस्था की तरफ से कैंसर रोग जाँच शिविर का आयोजन करना सराहनीय कार्य है, क्योंकि यह रोग जानलेवा है एवं लोगों को प्रारंभिक सूचना नहीं मिलने के कारण जब रोग काफी बढ़ जाता है तो मरीज को बचाना काफी मुश्किल हो जाता है। इसलिए ऐसे जाँच शिविर का आयोजन होना अति आवश्यक है।

उन्होंने बताया कि कैंसर रोग पर जल्द से जल्द नियंत्रण और उपचार सुनिश्चित करने के लिए लोगों को कैंसर के प्रारंभिक जाँच के बारे में जागरूक करने की जरूरत है। जिससे लोगों की जान इस रोग से बचाई जा सके। विशिष्ट अतिथि रानीगंज बोरो चेयरपर्सन संगीता सारडा ने कहा कि बहुत से सामाजिक संस्थाएं स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन करती हैं, परंतु कैंसर रोग जाँच शिविर का आयोजन करना काफी सराहनीय पहल है क्योंकि लोगों को शुरू से ही मालूम हो जाए कि कैंसर रोग का शरीर में सिमटम मिला है तो उसका उपचार आसानी से किया जा सकता है एवं व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है।

मौके पर संस्था की अध्यक्ष अनुराधा मालिया सराफ एवं सचिव सुशील गानेडीवाला ने बताया कि शिविर में नारायणा अस्पताल के दो चिकित्सकों डॉ. त्रिया दत्ता (ब्रैस्ट स्पेशलिस्ट) एवं डॉक्टर मलसिखा घोष ने लोगों के कैंसर रोग की जाँच की है। अनुराधा मालिया ने बताया तंबाकू से होने वाली हानिकारक बीमारियों से लोगों को जागरुक किया गया है। कैंसर रोग के बारे में जागरूकता पैदा करना और इसकी रोकथाम पहचान और उपचार को प्रोत्साहित करता है। इस पहल का उद्देश्य है महिलाओं में होने वाले स्तन कैंसर ,बच्चेदानी का कैंसर के कारण लक्षण व बचाव की जानकारी लोगों को दी गई।

Last updated: अगस्त 2nd, 2018 by Raniganj correspondent