दुर्गापुर -दुर्गापुर के सिटी सेंटर स्थित श्रीजनि सभागार में राष्ट्रीय कैंसर सरवियस दिवस पर दुर्गापुर कैंसर फाउंडेशन की ओर से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर शहर के विभिन्न इलाकों के समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे. कार्यक्रम का उद्घाटन दुर्गापुर के महकमा शासक संख सातरा ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि कैंसर की रोकथाम के लिए जागरूकता जरूरी है, लेकिन यदि कैंसर पीड़ित मरीज का प्रथम स्टेज पर कैंसर के लक्षण पाए जाने के बाद तत्काल ही इलाज शुरू कर दिया जाए तो कैंसर को बढ़ने से रोका जा सकता है. महकमा शासक संख सातरा ने कहा कि देश में बढ़ रही कैंसर को रोकने के लिए केंद्र व राज्य सरकार की ओर से निरंतर प्रयास जारी है, कैंसर के रोकथाम के क्षेत्र में सफलता पाने के लिए सरकार के साथ-साथ निजी संस्थाओं को भी अपने दायित्व को बखूबी निभाना होगा. मौके पर संस्था के सचिव डॉक्टर प्रेम नाथ दत्ता, अरुण कुमार चटर्जी, आशीष अकुरे आदि मौजूद थे.
कैंसर की रोकथाम के लिए संस्थाओ को भी दायित्व निभाना होगा

Last updated: जून 4th, 2018 by