मधुपुर-अहले सुबह 5:00 बजे ही नया बाजार नीचे मोहल्ला का एक व्यक्ति तालाब में डूब कर खुदकुशी कर लिया । मृतक का नाम मनोज रवानी है ,वह कैंसर से पीड़ित था, मृतक डेली पैसेंजरी का कार्य करता था । यह खबर पूरे शहर में आग की तरह फैल गई। प्रशासन को जैसे ही सूचना मिली पुलिस इंस्पेक्टर सत्येंद्र प्रसाद अपने नेतृत्व में दल -बल के साथ वहाँ पहुँच गए. राजबाड़ी रोड निवासी पूर्व आरपीएफ जवान एस. के . सिंह को बुलाया गया. एस. के .सिंह पम्पू तालाब में मछली पालन का कार्य करते है ।
वे अपने सभी साजो-सामान के साथ पहुँचकर मछुआरे को तालाब में उतरवाये। कई मछुआरे घंटों मशक्कत और जद्दोजहद करते रहे लेकिन सफलता नहीं मिली । लगभग 10:00 बजे के बाद मंत्री पुत्र तनवीर के आग्रह पर अलीमुद्दीन मछुआरे को तालाब में उतारा गया और आधा घंटे में ही अलीमुद्दीन ने गोता लगाकर शव को बाहर निकाल दिया।
इस नजारे को देखने के लिए तालाब के किनारे हजारों लोगों की भीड़ लग गई । मृतक का पुत्र बास्की रवानी ने कहा कि विगत 20 दिन पूर्व उनके पिता मुंबई से इलाज कराकर मधुपुर लौटे थे। बीमारी के कारण वह दर्द से हमेशा कराहते थे।
असहनीय दर्द से आजिज होकर उसने आत्महत्या की, मृतक मनोज अपने पीछे 3 पुत्र 1 पुत्री छोड़ कर चला गया। मछुआरा अलीमुद्दीन ने कहा कि वह सुबह मछली मारने के लिए यहाँ आया था । उसी समय हो-हल्ला हुआ कि कोई तालाब में डूब गया है तो वह डर से भाग गया। फिर बाद में जब उसे बुलाया गया तो सबों के आग्रह पर वह तालाब में उतर कर शव निकालने में सफल हो सका। तालाब लगभग 10 -12 फिट गहरा है। शव को जैसे ही तालाब से बाहर निकाला गया । सैकड़ों लोगों की भीड़ देखने के लिए हुजूम पड़ी. एक तरफ जहाँ कोरोना काल में लोगों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंस बनाने के लिए रोज जागरूक किया जा रहा है।
आज सुबह का नजारा देखकर जरा सा भी प्रतीत नहीं हो रहा कि लोगों को कोरोना वायरस का डर है.कई लोग बिना मास्क के देखे गए. झुंड बनाकर कोई कर्मकांड गृह के छत पर , कोई पेड़ पर ,कोई अपने छत पर, तो कोई तालाब के मेड़ पर खड़े होकर इस हृदय विदारक घटना का लुफ्त उठा रहे थे। लोगों को अपनी जान की जरा से परवाह नहीं हो रही थी । अगर इस प्रकार से लोग किसी घटना पर हुजूम बनाते देखे जाते रहे, तो मधुपुर में कोरोना के सामुदायिक संक्रमण फैलने से कोई नहीं बचा सकता। उस भीड़ को तत्काल पुलिस प्रशासन के एसआई शौकत खान , एसआई विश्वंभर विश्वकर्मा भीड़ को दूर भगाये और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।