Site icon Monday Morning News Network

आयुष्मान भारत कार्ड के बावजूद इलाज कराने में असमर्थ कैंसर मरीज , मदद की गुहार

तीसरे स्टेज में पहुँचा कैंसर आयुष्मान भारत कार्ड के बावजूद इलाज कराने में असमर्थ, मदद की गुहार

मदनाडीह के रहने वाले 36 वर्षीय कमरुल अंसारी को मुँह का कैंसर हो गया है। वे पिछले 5 महीनों से इस बीमारी से पीड़ित हैं। इनके मुँह का कैंसर तीसरे स्टेज में पहुँच गया है। इस दौरान उन्होंने अपनी सारी कमाई को खर्च कर दिया है, लेकिन मर्ज बढ़ता गया और इलाज का खर्च भी ।

मैकेनिक का काम करने वाले कमरुल के परिवार में पत्नी, एक बेटी और तीन बेटे हैं, जो अभी 2 साल से 10 साल के बीच की उम्र के हैं। उन्हें जब इस बीमारी का पता चला, तो उन्होंने टाटा मेमोरियल अस्पताल से इलाज कराना शुरू किया, लेकिन बड़ी राशि खर्च हो जाने के कारण मेहरबाई टाटा मेमोरियल अस्पताल, जमशेदपुर में ट्रांसफर करा लिया।  आने-जाने में असुविधा होने एवं बढ़ते खर्च के कारण वहाँ से उन्होंने धनबाद के अशर्फी अस्पताल से इलाज शुरू किया है, जिसमें उनको एक मोटी रकम की जरूरत पड़ रही है।

इनके लिए विकट दुविधा यह है कि आयुष्मान भारत कार्ड इनका बना हुआ है, लेकिन इसमें बीमारी के इलाज की सुविधा अशर्फी अस्पताल में उपलब्ध नहीं है। अशर्फी अस्पताल में जाँच कराने को कहा गया, जिसका खर्च 16 हज़ार रुपये पड़ रहा है, इस खर्च को भी उठा पाने में वे असमर्थ हैं। इस जाँच के बाद ही अशर्फी अस्पताल ने स्टीमेट (इलाज का खर्च) देने की बात की है।

मदद की गुहार लगा रहे हैं

वे अपना दुःखड़ा लोगों को सुना रहे हैं, लेकिन कहीं भी उन्हें उम्मीद की किरण नहीं दिख रही। उन्होंने आम जनों से और कुछ पदाधिकारियों और प्रतिनिधियों और संस्थाओं से अपील की है कि उन्हें इस बीमारी में होने वाले खर्च को पूरा करने में मदद करें। वे बरवाअड्डा में कुछ दिनों के लिए भाड़े के मकान में रह रहे थे। उनका खाता बैंक ऑफ इंडिया बरवाअड्डा का है, जिन लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है, तो वे उनके खाता संख्या आर्थिक सहायता दे सकते हैं। Bank of India 472810110008800, Qumrul Ansari, IFSC code 004728

Last updated: अगस्त 28th, 2019 by Pappu Ahmad