भारत उन देशों में काफी आगे है जहाँ तंबाकू और अन्य नशीले पदार्थो की वजह से कैंसर की मरीजों की संख्या बहुत ज्यादा है। कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसका पूर्ण रूपेण इलाज तो अभी तक मुमकिन नहीं हो पाया, पर इसपर काबू पाना और बचाव संभव है, उक्त बातें आज विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य कर्मियों के नाम ओन लाइन संबोधन में ग्राम पंचायत झापा की मुखिया सह प्रधान पूर्णिमा देवी की अध्यक्षता मेंसांसद जयंत सिन्हा जी के चौपारण प्रखंड सांसद प्रतिनिधि सह कैंसर जागरूकता अभियान समिति के सदस्य सह प्रशिक्षक मुकुंद साव ने कहा, साव ने कहा कि कैंसर से बचने के लिए तंबाकू उत्पादों का बिल्कुल सेवन न करे। कैंसर का खतरा बढ़ाने वाले संक्रमणों से बचकर रहे, चोट यदि लगने पर समुचित इलाज करवाए, कैंसर के ज्यादा मामलों में फेफड़े और गालों के कैंसर देखने में आता है, महिलाओं में स्तन कैंसर भी काफी देखने को मिलता है, जो बेहद खतरनाक और पीड़ादायक होता है, यदि समय पर इसके लक्षणों को पहचान कर उपचार न किया जाए तो इसका इलाज नामुमकिन हो जाता है इसलिए समय पर उपचार करवाया जाए तो इलाज संभव है, मुकुंद साव ने विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर लोगों से अपील किया है कि तंबाकू सिगरेट शराब का सेवन से बचें ताकि कैंसर मुक्त समाज का निर्माण हो सके, झापा पंचायत को कैंसर मुक्त बनाने में स्वास्थ्य कर्मी स्वास्थ्य सहिया बहने और सामाजिक कार्यकर्ता भी लोगों को जागरूक कर रहे है जिसमें एएनएम मीना कुमारी, आरती कुमारी ,अमरेश कुमार, निशा देवी, सरिता देवी, रीता देवी, रेखा देवी, धनेश्वरी देवी, निकहत प्रवीण, सुनीता देवी, रिंकी देवी, बंटी देवी, आभा सिन्हा, सलिला खातून, पिंगला देवी, दुलारी देवी, रंजू देवी अनीता देवी सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता लगे हुए है।
कैंसर एक भयावह बीमारी -मुकुंद साव

Last updated: फ़रवरी 5th, 2022 by