Site icon Monday Morning News Network

क्या विपक्षी पार्टियां दुर्गापुर महकमा कार्यालय में जमा कर सकेंगे नामांकन पत्र…?

दुर्गापुर महकमा कार्यालय में जमा कर सकेंगे नामांकन पत्र

एक मई को होने वाले ग्राम पंचायत चुनाव के लिए दुर्गापुर महकमा शासक कार्यालय में नामांकन पत्र जमा कर सकते है इसकी जानकारी दुर्गापुर महकमा शासक शंख सतारा ने दी । यदि विरोधी दल के पार्टी अंडाल,पांडेश्वर,काकसां और दुर्गापुर फरीदपूर ब्लार्क में नामांकन पत्र जमा नहीं कर सकते है तो वह दुर्गापुर महकमा शासक कार्यालय में सीधे नामांकन पत्र जमा कर सकते है । नामांकन पत्र जमा करने का अंतिम तारीख नौ अप्रैल है नामांकन में अब मात्र तीन दिन शेष रहे गए है । गौर तलब है कि पूरे राज्य से खबरें आ रही है कि विरोधी पार्टी को नामांकन करने नहीं दिया जा रहा है। भाजपा तथा कॉंग्रेस ने इसकी शिकायत सुप्रीम कोर्ट में भी की है।

महकमा शासक ने लिया सुरक्षा स्थिति का जायजा

शुक्रवार को दुर्गापुर महकमा शासक शंख सतारा ने कार्यालय के दोनों तरफ जोरदार पुलिस व्यवस्था के साथ-साथ पुलिस बैरिकेट लगाया गया । उन्होंने एसीपी विमल कुमार मंडल के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया साथ ही दोनों तरफ सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं ताकि किसी प्रकार से कोई गड़बड़ी न हो सके । उन्होंने कहा कि विरोधी पार्टी के प्रार्थी बेखौफ़ हो कर नामांकन पत्र जमा कर सकते है ।

क्या सफल हो पाएगी दुर्गापुर महकमा शासक की यह कोशिश

पूर्व बर्धमान  महकमा शासक कार्यालय से भाजपा प्रार्थी को धक्के देकर कार्यालय से बाहर निकालते लोग

आज पूर्व बर्धमान से जो खबर आई है उसे देखकर फिर मन में संशय उठता है कि क्या दुर्गापुर महकमा शासक द्वारा जारी नए फरमान से विपक्षी पार्टियों को कोई फायदा होगा । आज पूर्व बर्धमान में जिला परिषद की सीट के लिए नामांकन करने गए भाजपा प्रार्थियों को महकमा शासक कार्यालय से धक्के मार कर बाहर कर दिया गया। भाजपा प्रार्थी ने आरोप लगाया कि तृणमूल के लोग उन्हें नामांकन नहीं करने दे रहे हैं । पूरे मामले में कार्यालय में तैनात पुलिस मूक दर्शक बनी रही ।

Last updated: अप्रैल 7th, 2018 by Durgapur Correspondent