गांधीगिरी के सहारे पर्यावरण संरक्षण अभियान

जागरूकता अभियान के दौरान सब्जी विक्रेता से पोलिथीन व्यवहार न करने का आग्रह करते लखीसराय नगर पालिका उपसभापति प्रो0 सुनील कुमार

दुकानदारों को फूल देकर पोलिथीन का व्यवहार न करने का किया आग्रह

पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदुषण नियंत्रण को लेकर शुक्रवार को भी नगर परिषद् सभापति अरविंद पासवान, उपसभापति प्रो0 सुनील कुमार एवं कार्य पालक पदाधिकारी संतोष कुमार रजक की संयुक्त देखरेख में पचना रोड से दुकानदारों के बीच पाॅलीथीन का प्रयोग नहीं करने को गुलाब का फूल भेंट कर जागरूक किया गया । जनजागरण के दौरान नगर परिषद् जागरूकता टीम ने लोगों को पाॅलीथीन के प्रयोग नही करने की गुजारिश की । कार्य पालक पदाधिकारी संतोष कुमार रजक ने बताया कि शहर में पाॅलीथीन बैग के प्रयोग पर रोक – थाम के लिए नगर परिषद् की ओर विशेष टास्क फोर्स गठित किया गया है।

अभी तो फूल देकर समझा रहे हैं नहीं मानेंगे तो होगी सख्त कार्यवाही

इस दौरान पाॅलीथीन के थोक बिक्रेताओं एवं छोटे एजेंसियों के खिलाफ भी प्रदुषण नियंत्रण अधिनियम के तहत दंडित किए जायेंगें। फिलहाल प्रारम्भिक दौर में नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देश पर पाॅलीथीन प्रयोग करने वालों को गुलाब का फूल देकर इस प्रकार के पर्यावरण विरोधी क्रिया कलाप करने से मना किया जा रहा है। बावज़ूद नहीं मानने पर बाध्य होकर पाॅलीथीन के माध्यम से कचरा फैलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई किए जायेंगें । उन्होंने कहा कि पाॅलीथीन के फैलाव से शहर में नालों का जाम होना, कचरों का फैलाव, जलजमाव, खेती में उपजाऊ क्षमताओं का घटना, पाॅलीथीन जलाने पर वायु प्रदुषण सहित कई अन्य खतरनाक व घातक समस्याएं उत्पन्न हो जाते हैं । जागरूकता अभियान के दौरान वार्ड पार्षद गौतम कुमार, हीरा साव, चंदन कुमार, प्रकाश महतो सरीखे कई गणमान्य लोग भी मौजूद थे ।

Last updated: दिसम्बर 15th, 2017 by Sanjeev Kumar Gandhi

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।