जोरापोखर थाना केे महावीर यादव तथ अन्य पुलिसकर्मियों ने कल जेलगोडा़ डिगवाडीह फुसबंगला तथा जामाडोबा में कल गुटका छापेमारी का अभियान चलाया। दुकानदारों को गुटखा पान मसाला न बेचने की हिदायत और चेतावनी देतै हुए कहा कि गुटखा एवं कोई भी पान मसाला ना बेचे । पान मसाला बेचतै हुए पकड़े गए पर उचित कार्यवाही करने का आदेश देकर छोड़ दिया गया। धनबाद जिले केे प्रशासन द्वारा सभी दुकानदारोंं को गुटखा, पान मसाला न बेचने कि हिदायत दी।
तरुण कुमार साव, झरिया
Last updated: अक्टूबर 16th, 2020 by