Site icon Monday Morning News Network

चपरी में बालू तस्करों के खिलाफ चलाया अभियान, दो ट्रैक्टर जब्त

चौपारण प्रखंड में बालू तस्करी के खेल के खिलाफ बरही अनुमंडल एसडीपीओ ने गुरुवार को छापामारी अभियान चला कर दो ट्रैक्टर को जब्त किया। मालूम हो कि चौपारण बालू, लकड़ी, शराब, गांजा, अफीम, डोडा सहित अन्य सामानों की तस्करी का चर्चा काफी है। गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ नाजिर अख्तर, बीडीओ सह सीओ प्रेमचंद सिन्हा ने पुलिस बल के साथ चपरी पहुँचे। चपरी नदी के किनारे काफी मात्रा में बालू डंप कर रखा हुआ था और दो ट्रैक्टर बालू लोड कर रहा था।

पुलिस की गाड़ी देखते ही ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर भागने लगे। जिसे पुलिस जवानों ने पकड़ने के लिए दौड़ाया, तो चालक ट्रैक्टर को कीचड़ में फंसा कर भाग गए। प्रशासन ने सिक्स लेन निर्माण कंपनी से जेसीबी मंगँवा कर ट्रैक्टर को बाहर निकाल कर जब्त कर लिया। पुलिसिया करवाई होते देख जनप्रतिनिधियों ने अपना-अपना पावर और पैरवी लगाने के लिए एसडीपीओ के पास पहुँच गए, पर एसडीपीओ नाजिर अख्तर ने सभी के पैरवी को नकारते हुए ट्रैक्टर थाना के हवाले कर मामला दर्ज करने का आदेश दिया।

Last updated: जनवरी 13th, 2022 by Aksar Ansari