Site icon Monday Morning News Network

कोयला जाँच के लिए डीबुडीह चेकपोस्ट में लगा कैम्प, वैध प्रमाणित के बाद छोड़ा जा रहा है ट्रक

कल्यानेश्वरी। झारखण्ड बंगाल की सीमा डीबुडीह चेकपोस्ट राजमार्ग पर विगत एक सप्ताह से कोयला को लेकर चल विवाद एक बंगाल पुलिस पर कोयला वाहनों को बंगाल में प्रवेश नही होने देने का आरोप लगाया गया था। हालाकि बंगाल पुलिस के अधिकारियों ने आरोप को निराधार बताया था, पुलिस ने मामलें को लेकर कहा था कि राज्य में अवैध कोयला तस्करी रोकने को लेकर पुलिस अभियान चला रही है। चेकपोस्ट पर वैध अवैध वाहनों की गहनता से जाँच के बाद ही उन्हें छोड़ा जा रहा। वही कुल्टी एवं चौरंगी पुलिस वाहन चालकों एवं डीओ धारकों की सुविधा के लिए डीबुडीह चेकपोस्ट पर कैम्प लगाकर कागजात जमा करा रही है, एवं संबंधित विक्रेता बीसीसीएल, इसीएल एवं सीसीएल से सत्यापन के बाद प्रतिदिन सैकड़ों वाहनों को छोड़ा जा रहा है।वही पुलिस सूत्रों की माने तो संबंधित कोयला उत्पादन कंपनी द्वारा सत्यापन में देर होने के कारण ही अतिरिक्त समय लग रहा है।

Last updated: मई 18th, 2022 by Guljar Khan