Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज बोरो प्रशासक पूर्ण शशि राय के नेतृत्व में राज्य सरकार की परियोजनायो द्वारे सरकार का शिविर आयोजित की गई

रानीगंज । रानीगंज बोरो प्रशासक पूर्ण शशि राय के नेतृत्व में राज्य सरकार की परियोजनायो द्वारे सरकार का लाभ सीधा लोगों को मिले का शिविर रानीगंज में आयोजित की गई । जिसमें राय ने कहा कि द्वारे सरकार योजना पूरे राज्य में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आदेशानुसार परियोजना की शुरूआत की गयी है ।

इसके जरिए स्वास्थ्य साथी कन्याश्री, रुपश्री जैसी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधा लोगों तक पहुँचाया जा रहा है । इससे पहले दुआरे सरकार परियोजना के दो चरण पूरे कीये गये हैं जिनमें बड़ी संख्या में लोगों ने इन सभी परियोजनायो का लाभ उठाया ।

रानीगंज हाई स्कूल सहित दो स्थानों पर दुआरे सरकार परियोजना का तीसरा चरण किया गया । इसके तहत स्वास्थ्य साथी कन्याश्री रुपश्री जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए लोगों की लंबी कतार देखी गयी ।

Last updated: जनवरी 3rd, 2021 by Raniganj correspondent