Site icon Monday Morning News Network

कोयला चोरी रोकने के लिए लगाया गया कैमरा चोरों ने चुराया

बीसीसीएल में कोयला सुरक्षा की यह स्थिति है कि  चोरी रोकने के लिए लगाया गया कैमरा ही चोरों ने चुरा लिया। मामला सिजुआ एरिया क्षेत्र के वासुदेवपुर परियोजना का है। मामले में आउटसोर्सिंग के मेंटेनेंस इंचार्ज अक्षय सिंह ने केन्दुआडीह पुलिस से कैमरा चोरी की लिखित शिकायत की है। चोरी गए पीटीजेड कैमरे की कीमत डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है। इस घटना ने  बीसीसीएल की कोयला सुरक्षा की कलई खोल दी है एवं एरिया प्रबंधन की फजीहत हो रही है ।

बताया जाता है कि शनिवार की रात चोरों ने वासुदेवपुर परियोजना में सुरक्षा व चोरी रोकने की दृष्टिकोण से लगे सीसीटीवी कैमरे को पोल से खोलकर चुरा लिया। कैमरा व्यू पॉइंट पर लगा हुआ था। रात्रि पाली में गार्ड योगेन्द्र यादव और प्रमोद यादव ड्यूटी पर तैनात थे। उसके बावजूद चोर कैमरा लेकर फरार हो गए। रविवार की अहले सुबह करीब तीन बजे मेंटेनेंस इंचार्ज अक्षय सिंह की नजर जब व्यू पॉइंट के पोल पर पड़ी तो देखा कैमरा वहाँ से गायब है।उसके बाद इंचार्ज ने कैमरा चोरी की सूचना अपने वरीय अधिकारियों को दी।कैमरा चोरी की घटना से सभी कर्मी आश्चर्यचकित है।

कोयला चोरी की घटना के बाद लगाया गया था कैमरा

वासुदेवपुर कोलियरी से हाइवा द्वारा कोयला टपाने की घटना के बाद आउटसोर्सिंग प्रबंधन द्वारा चोरी रोकने के लिए कैमरा लगाया गया था परंतु चोरों ने कैमरा पर ही अपना हाथ साफ कर दिया। बताया जाता है कि कुछ दिन पूर्व वासुदेवपुर कोलियरी से कोयला टपाते तीन हाइवा को सिजुआ जीएम आशुतोष द्विवेदी ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया था। जिसके बाद कोयला तस्करी का भांडाफोड़ हुआ था। आउटसोर्सिंग प्रबंधन द्वारा कोयला चोरी की घटना को रोकने के लिए कैमरा लगाया गया था।

डेढ़ लाख की कीमत का कैमरा चोरी होने से कंपनी को काफी आर्थिक क्षति पहुँची है।

दोबारा सक्रिय हो सकते हैं चोर

कैमरा चोरी हो जाने के बाद एक बार फिर चोरों की चांदी हो गई है। चोर अब कैमरा की नजर से पकड़े नहीं जा सकते और आसानी से कोयला चोरी कर सकते हैं। संभवतः कोयला चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए ही चोरों द्वारा कैमरे की चोरी की गई है।

Last updated: जुलाई 12th, 2020 by Pappu Ahmad