लोयाबाद। फोन पर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी से परेशान लोयाबाद आठ नंबर निवासी शाबो खातून ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की है। पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया है कि करीब पाँच दिन से उसके घर के मोबाइल में 3-4 अलग मोबाइल नंबरो से एक शख्स फोन कर अश्लील बातें कर रहा और गाली-गलौज दे रहा है।
शख्स द्वार उसके घरवालों को जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। जिसकी रिकार्डिंग भी उसने पुलिस को मुहैया कराई है। मामले में लोयाबाद थाना प्रभारी चुन्नू मुर्मू ने कहा कि पीड़ित की शिकायत ली गई है। जाँच कर उक्त आरोपी युवक पर कार्यवाही की जाएगी।
Last updated: मई 3rd, 2021 by