Site icon Monday Morning News Network

सीएए से किसी भी भारतीय नागरिक और मुस्लिम समाज को डरने की आवश्यकता नही – मनोज तिवारी

नागरिकता संसोधन अधिनियम किसी भी भारतीय हिन्दू ,मुस्लिम, सिख,ईसाई से उनका अधिकार छीनने के लिए नही, बल्कि पाकिस्तान अफगानिस्तान और बांग्लादेश में प्रताड़ित अल्पसंख्यक को नागरिकता देने के लिए है। उक्त बातें शनिवार को कल्याणेश्वरी स्थित एक निजी होटल में भाजपा द्वारा आयोजित सीएए जागरूकता शिविर में बीजेएमएम नेता मनोज तिवारी ने कहा।

भारत में वर्षों से हिन्दू-मुस्लिम एक सामान रहते है। पाकिस्तान में 23 प्रतिशत हिन्दू की जनसँख्या थी जो आज घटकर मात्र 2 प्रतिशत रह गयी है। जबरन धर्म परिवर्तन इसका मूल कारण रहा है। देश की कॉंग्रेस पार्टी ने देश को धर्म के नाम पर विभाजन किया और आज पुनः भारतीय मुसलमानों में डर का बाजार सज़ा रही है।
भाजपा जिला साधारण सचिव सुब्रतो मिश्रा ने सभा में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में तृणमूल कॉंग्रेस, माकपा और कॉंग्रेसियों द्वारा सीएए के विरुद्ध फैलाये गए भ्रम और मिथ्या डर को आम लोगों से निकलना है। इसके लिए जन जन -घर घर तक पहुँचकर जागरूकता अभियान चलाना है। 2021 लोकसभा चुनाव बंगाल में तृणमूल कॉंग्रेस का अंत निश्चित है। केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से आज दीदी ने बंगाल की जनता को वंचित कर दिया है।
मौके पर भाजपा जिला साधारण सचिव सुब्रतो मिश्रा, बीजेएमएम अध्यक्ष जितेन रजवार, भाजयुमों सह राज्य मीडिया एंड आईंटी हेड संजय पॉल, देबातोष मुखर्जी जिला जागरण प्रमुख(आरएसएस), मनोज तिवारी बीजेएमएम श्रमिक नेता, दिवाकर पॉल सालानपुर, सत्यजीत अधिकारी युवा मोर्चा आसनसोल जिला लीगल सेल, मोबिन खान,डॉ० सत्यनारायण रॉय, निमाई रॉय, लक्खिकान्त मल्लिक, सोनी सिंह, सुधीर महतो, संदीप पान, उमाशंकर पंडित समेत भारी संख्या में भाजपा कर्मी उपस्थित थे।
Last updated: जनवरी 25th, 2020 by Guljar Khan