Site icon Monday Morning News Network

सीए परीक्षा में सफल छात्रों का किया गया सम्मानित

गुरुवार की देर शाम को रानीगंज स्थित आर के होटल के सभागार में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें इस वर्ष सीए की परीक्षा एवं सीएफए की परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया ।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित समाजसेवी ललित झुनझुनवाला ने कहा कि रानीगंज शहर को लोग अब सीए नगरी से भी जानते हैं क्योंकि लगभग प्रत्येक परिवार में कम से कम 1 विद्यार्थी सीए की पढ़ाई कर रहे हैं। रानीगंज के करीब 300 से ज्यादा विधार्थी चार्टर्ड अकाउंट की परीक्षा में सफल हो चुके हैं। इतनी बड़ी संख्या में इतने छोटे शहर रानीगंज में सीए की संख्या होना काफी अभूतपूर्व बात है। रानीगंज से कई विद्यार्थी सीए बनकर भारत के बड़े-बड़े प्रतिष्ठान पर ऊंचे पद पर कार्य कर रहे हैं। इसके लिए हम पूरे शहर वासियों को गर्व की बात है ।

उन्होंने मारवाड़ी में परिषद के सदस्यों कि काफी प्रशंसा की एवं कहा कि प्रत्येक परीक्षाओं में सफल विद्यार्थियों का सम्मान समारोह किया जाता है। इससे विद्यार्थियों के परिजन भी काफी खुश होते हैं ।

संस्था के अध्यक्ष महेश कालोटिया, सचिव राजीव जैन, कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन सांवरमल सिंघानिया ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया ।

सीए में सफल होने वाले छात्रों में ऋषभ भीमराजका, शरद राजपुरिया, आयुष सतनालिका, पलक लोहारूवाला, पायल अग्रवाल, शुभम सतनालिका, अमन अग्रवाल, अक्षय मोदी, योगेश अग्रवाल, हर्ष बुचासिया , सीएफए की परीक्षा में सफल नवीन जैन को सम्मानित किया गया। संस्था द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

Last updated: अगस्त 31st, 2019 by Raniganj correspondent