Site icon Monday Morning News Network

सोशल मीडिया की पुकार से विधायक विधान ने किया बुजुर्ग गरीब का उपकार

सालानपुर। गरीबों की सुनो वो तुम्हारी सुनेगा…..इस गीत की पंक्ति को हर किसी ने जरूर सुना होगा। शायद यही कारण रहा कि बाराबनी विधानसभा से निरंतर विधान उपाध्याय तीन बार विधायक रहें,और गरीबों की सुनते रहे अलबत्ता देंदुआ पंचायत के लगभग सभी बूथों से निराशा मिलने के बावजूद भी, वे इन क्षेत्र में अपने दया का सागर बहाकर गरीबों का उपकार कर रहे है। घटना देंदुआ ग्राम पंचायत अंतर्गत बॉसकटिया गाँव के धोमगुड़ी पाड़ा की निवासी 70 वर्षीय आदिवासी बुजुर्ग रामलाल किस्कु उर्फ हीरो होंडा की है।

विभिन्न क्षेत्रों से मांग कर अपने घर की चूल्हा जलाने वाले रामलाल लॉकडाउन लगने के बाद अपने घर पर असहाय बैठ कर भूख लड़ रहे थे। उनकी असहनीय अवस्था को देखते हुए लेफ्ट बैंक निवासी बिरजू मंडल नामक युवक ने अपने फेसबुक की वीडियो पोस्ट पर गरीब रामलाल की पूरी व्यथा उढेल कर भूखमरी की दर्द को बयाँ कर दिया। बताया जाता है कि इस फ़ेसबुक पोस्ट पर विधायक विधान उपाध्याय की नज़र पड़ते ही उन्होंने तत्काल सालानपुर ब्लॉक तृणमूल महासचिव भोला सिंह को रामलाल की हर सम्भव सहायता करने का निर्देश दिया। इधर भोला सिंह ने आदेश का पालन करते हुए गुरुवार को विधायक प्रतिनिधि के रूप में तृणमूल कॉंग्रेस कार्यकर्ता बिमल गोराई, जयदेव गोराई, सुशांतो हेम्ब्रम एवं अमर मंडल चावल, दाल, तेल, नमक, सोयाबीन एवं अन्य खाद्य सामग्री लेकर बुजुर्ग रामलाल के घर पहुँचे, घर की आँगन में पेड़ के नीचे बैठे रामलाल, उनकी बहू और पुत्री शायद किसी मददगार की ही राह तक रहें थे।

राशन से भरा बैग देखकर प्रसनन मुद्रा में परिजनों ने पूछा किसने भेजा है, उत्तर में कहा गया बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने …रामलाल ने कंपकपाते स्वर में विधायक को आशीर्वाद दिया। मौके पर उपस्थित विधायक प्रतिनिधि बिमल गोराई ने कहा कि पिछले कोविड महामारी में आम लोगों की सेवा में तत्पर विधायक स्वयं कोविड संक्रमित हो गए थे, इसके बावजूद भी उन्होंने क्षेत्र में सेवा कार्य को चालू रखा, यह विधायक की बड़प्पन ही है कि उनकी नज़र छोटी से छोटी समस्या पर रहती है।

बुजुर्ग रामलाल तथा उनके परिवार सहायता भेजी गई है, आगामी दिनों में विधायक के निर्देशानुसार समय-समय जानकारी लेने को कहा गया है। मामले को लेकर सालानपुर ब्लॉक तृणमूल महासचिव भोला सिंह ने कहा कि विधायक विधान उपाध्याय के विधानसभा क्षेत्र में कोई भी भूखा रहें ये हो नहीं सकता, क्षेत्र में हर जानकारी मिले ये संभव नही, बिरजू मंडल नामक युवक ने भी अपने हिस्से का फर्ज निभाकर सबसे पहले उन्होंने ही बुजुर्ग रामलाल की सहायता की है, आम जनता भी सक्रियता से कोविड में एक दूसरे की सहायता करें, जिससे कोरोना नामक दानव भी एकजुटता के आगे नतमस्तक हो जाए।

Last updated: जून 3rd, 2021 by Guljar Khan