Site icon Monday Morning News Network

पाण्डेयबारा में दीप प्रज्वलित कर आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम सफल, गरीबों को दिया गया कंबल

चौपारण प्रखंड में गत माह से आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम बीडीओ सह सीओ प्रेमचन्द सिन्हा के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है। जिसमे शुक्रवार को पाण्डेयबारा पंचायत में मुखिया रेखा देवी के अध्यक्षता में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक उमाशंकर अकेला, प्रमुख पूर्णिमा देवी, उपप्रमुख प्रीति कुमारी, पंसस रिजवाना खातून, पंसस कैलाश भुइयां व उपमुखिया संजय गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि रामफल सिंह शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

शिविर में फरियादी पहुंचे और अपनी-अपनी समस्या को आवेदन के माध्यम से समाधान के लिए दिया। जिसपर कर्मियों ने ऑनलाइन इंट्री कर समाधान के लिए प्रोसेस में लगा दिया। साथ ही 120 कंबल वितरण का लाभ लेने के लिए लाभुकों को घंटो इंतजार करना पड़ा। मुखिया रेखा देवी ने बताया कि 3 बजे विधायक अकेला के आने के उपरांत कंबल का वितरण किया गया। विधायक ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार पूरे प्रदेश में यह जन कल्याणकारी योजना चलाकर आम जनता की विभिन्न समस्याओं का निपटारा घर पर ही ऑन द स्पॉट करा रही है। जो सरकार की दूरदर्शिता को दिखलाता है। वही कार्यक्रम में विभिन्न स्टॉल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का आवेदन लिया गया। इस क्रम में कई आवेदन भी प्राप्त हुए। जिनमें मुख्य रूप से विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, पीएम आवास, राशन कार्ड, पशु पालकों को दवा, स्वास्थ्य विभाग से दवा, आंगनबाड़ी, जन वितरण, मनरेगा, चापानल, कृषि सहित अन्य कई आवेदन प्राप्त हुए। जिनमें कई आवेदन का निपटारा ऑन द सपोर्ट किया गया। मालूम हो कि आगामी पांच को पंचायत भवन पडरिया, सात को पंचायत भवन बसरिया, नौ को पंचायत भवन बरहमोरिया, दस को पंचायत भवन बेलाही, 11 को पंचायत भवन सेलहरा, 12 को पंचायत भवन डेबो और गोविंदपुर तथा 14 नवंबर को पंचायत भवन सिंघरावां और बच्छई में कार्यक्रम का आयोजन होगी। मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार पीएलवी हरेंद्र राणा व पंकज कुमार, सभी वार्ड सदस्य आशिक अंसारी, रुखसाना खातून, इशरत प्रवीण, गीता देवी, संवारी खातून, रुखसाना खातून, गणेश साव, कृष्णकांत, संगीता देवी, कुशमी देवी, चंचला देवी, प्रतिमा देवी, कांती देवी, रमन भुइयां सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

Last updated: नवम्बर 4th, 2022 by Aksar Ansari